Site icon SHABD SANCHI

MP: लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या, दो रात शव के पास सोया आरोपी

bhopal news

bhopal news

Bhopal Live-in Partner Murder Case: हत्या के बाद आरोपी ने शव को चादर में लपेटकर बेड पर रखा और दो रात तक उसके पास ही सोया। यह वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। दोनों साढ़े तीन साल से साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां मौजूद था। उसने नशे की हालत में प्रेमिका की हत्या की बात कबूल की।

Bhopal Live-in Partner Murder Case: भोपाल के स्टेशन बजरिया इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को चादर में लपेटकर बेड पर रखा और दो रात तक उसके पास ही सोया। यह वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। आरोपी ने नशे की हालत में अपने दोस्त को हत्या की बात बताई, लेकिन दोस्त ने शुरू में उसकी बातों पर यकीन नहीं किया। सोमवार को जब उसने दोबारा यह बात कही, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने रात में मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है।

साढ़े तीन साल से लिव-इन में थे दोनों

थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के अनुसार, करारिया फॉर्म गायत्री नगर में मकान नंबर 34 में रितिका सेन (29) और आरोपी सचिन राजपूत लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों साढ़े तीन साल से साथ रह रहे थे। दो दिन पहले आपसी विवाद के बाद सचिन ने रितिका की हत्या कर दी।सिरोंज का रहने वाला है आरोपी सचिन मूल रूप से सिरोंज का निवासी है। रविवार को वह रितिका के शव के पास रातभर सोया। सोमवार को दिनभर काम निपटाने के बाद, उसने रात में एक बार फिर अपने दोस्त को हत्या की बात बताई। दोस्त ने घर पहुंचकर शव देखा और डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। शव डीकंपोज होने की स्थिति में था।

आए दिन होते थे विवाद

पुलिस के मुताबिक, मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां मौजूद था। उसने नशे की हालत में प्रेमिका की हत्या की बात कबूल की। रितिका और सचिन के बीच आए दिन विवाद होते थे। सचिन रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन रितिका इसके लिए तैयार नहीं थी। हत्या से पहले शराब पीकर घर लौटने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।10 महीने पहले किराए पर आए थे मकान मालिक ने बताया कि 10 महीने पहले दोनों उनके मकान में किराए पर रहने आए थे। वे एक-दूसरे को पति-पत्नी बताते थे। मकान मालिक ने सचिन का वेरिफिकेशन नहीं कराया था, क्योंकि वे उसे पहले से जानते थे। इससे पहले भी दोनों 6 महीने उनके घर किराए पर रह चुके थे, तब कोई विवाद नहीं हुआ था। सचिन के दोस्त ने बताया कि दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन वे लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।

Exit mobile version