सिंगरौली में 5 रुपए के लिए लिट्टी-चोखा वाले ने ग्राहक को चाकू से गोदा

Litti-chokha seller stabs customer with knife for 5 rupees in Singrauli

Litti-chokha seller stabs customer with knife for 5 rupees in Singrauli: सिंगरौली में 5 रुपए के लिए शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। एक दुकानदार ने अपने ही नियमित ग्राहक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बुधवार देर शाम की है। गीर छांदा में विश्वनाथ सिंह रोजाना की तरह दुकान पर लिट्टी-चोखा खाने गए थे।

भुगतान के समय 5 रुपए कम होने पर उन्होंने अगले दिन देने का वादा किया। इस बात से नाराज दुकानदार सुजीत गुप्ता ने पहले उन्हें सड़क पर पटका। फिर लात-घूंसों से मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने विश्वनाथ के सिर और शरीर पर कई बार चाकू से वार किए। घायल विश्वनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी दुकानदार की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *