Site icon SHABD SANCHI

What will be cheaper from September 22: 22 सितंबर से सस्ती होने वाली चीज़ों की लिस्ट

What will be cheaper from September 22/ List of things that will become cheaper from September 22: जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने टैक्स स्लैब (Tax Slabs) को सरल बनाते हुए 5% और 18% की दो मुख्य स्लैब्स में ढाल दिया है, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स (Luxury and Sin Goods) पर 40% स्पेशल टैक्स लगेगा। 22 सितंबर से ये नई दरें लागू हो जाएंगी, जिससे कई रोजमर्रा की चीजें और सर्विसेज सस्ती हो जाएंगी। पुराने स्टॉक पर भी नई दरें लागू होंगी, लेकिन बिजनेसर्स को 30 दिनों का समय मिलेगा। फूड आइटम्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर तक।

22 सितबर से क्या क्या सस्ता होगा

What will be cheaper from September 22?

फूड आइटम्स (GST On Food Items): किचन का खर्च कम होगा

डेली यूज प्रोडक्ट्स (GST On Daily Use Items): बाथरूम किट्स सस्ते

इलेक्ट्रॉनिक्स (GST On Electronics): घरेलू सामान पर राहत

ऑटोमोटिव (GST On Automotive): वाहन खरीदना आसान

कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स (GST On Construction Materials): घर बनाने का खर्च घटेगा

हेल्थकेयर (GST On Healthcare): दवाओं पर बड़ी राहत

सर्विसेज (GST On Services): ट्रैवल और एंटरटेनमेंट सस्ता

एक्जेम्प्शन्स एंड जीरो-रेटिंग: पहले से फ्री रहेंगी

क्या पुराना स्टॉक भी सस्ता मिलेगा?

जी हां, जीएसटी रूल्स के मुताबिक, 22 सितंबर से बिक्री वाले सभी स्टॉक्स पर नई दरें लागू होंगी। बिजनेसर्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करने का मौका मिलेगा, लेकिन कंज्यूमर्स को तुरंत फायदा दिखेगा। गोल्ड, सिल्वर, डायमंड्स पर 3% स्पेशल स्लैब रहेगा, जबकि सिगरेट्स, टोबैको जैसे सिन गुड्स धीरे-धीरे 40% पर शिफ्ट होंगे।

Exit mobile version