WAQF के चंगुल से छूटेंगे देश के ASI संरक्षित 256 राष्ट्रीय स्मारक

List of National Monuments occupied by Waqf/ List of historical monuments under Waqf ownership: केंद्र सरकार ने WAQF Amendment Act देश में लागू कर दिया है. इसी के साथ उन राष्ट्रीय और ASI द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों का वक्फ के चंगुल से छूटने का रास्ता भी खुल गया है. वक़्फ़ मुग़लों के समय में बनाए गए इतिहास इमारतों और स्मारकों को अपनी जागीर मानता था लेकिन उसके पास ना तो उन स्मारकों के दस्तावेज थे, न उसे दान में मिले थे. WAQF सिर्फ इस बिनाह पर इन स्मारकों में अपना दावा ठोंकता था कि इसे इस्लामिक बादशाहों के काल में बनाया गया था.

देश के कितने राष्ट्रीय स्मारक वक़्फ़ के कब्जे में हैं

How many national monuments are under the control of Waqf: वैसे तो वक़्फ़ ने हजारों ऐतिहासिक इमारतों में कब्जा जमाया हुआ है लेकिन 256 ऐसे स्मारक हैं जो अब WAQF के लैंड बैंक से डैबिट होने वाले हैं. इन सम्पत्तियों का कोई हिसाब किताब वक्फ के पास नहीं है.

वक्फ संशोधन कानून (WAQF Amendment Act ) के लागू होने के बाद अब WAQF को 6 महीने के अंदर देशभर में मौजूद अपनी सभी संपत्तियों के दस्तावेज और डिटेल्स सरकारी पोर्टल में अपलोड करना पड़ेगा। अगर वक्फ के बाद वक्फ बाई यूजर (WAQF By User) के डॉक्युमेंट्स नहीं होंगे तो ऐसी जमीनों पर वक्फ का दावा खुद ब खुद खत्म हो जाएगा।

वक्फ बाई यूजर क्या है?

What Is WAQF By User: वक्फ बाई यूजर उन प्रॉपर्टीज को नाम दिया गया है जिनके कागज वक्फ के पास नहीं हैं लेकिन वक्फ यह दावा करता है कि उस जमीन में या स्मारक में पहले कभी नमाज पढ़ी जाती थी या मुस्लिम रहते थे. इसी आधार पर वक्फ उन्हें अपनी समपत्ति मान लेता है.

ASI और WAQF की डुअल ओनरशिप

WAQF Amendment Bill के दौरान हुई JPC बैठकों में ऐसी लिस्ट पेश हुई जिसमे देश के ऐसे 256 ऐतिहासिक स्मारकों के नाम हैं जो WAQF और ASI दोनों की संपत्ति है. कायदे से देश के सभी ऐतिहासिक और प्राचीन इमारतों में ASI की ओनरशिप होती है जो इनका संरक्षण करती है लेकिन 256 ऐतिहासिक इमारतों में वक्फ अपना दावा ठोंकता है.

दिल्ली में वक्फ के अवैध कब्जे वाले ऐतिहासिक स्मारकों के नाम

  • जामा मस्जिद, फिरोजशाह कोटला
  • छोटी गुमटी मकबरा, आरके पुरम
  • हौज खास मस्जिद
  • ईदगाह
  • पुराना किला
  • हुमायूँ का मकबरा
  • मोती मस्जिद
  • उग्रसेन की बावड़ी

कर्णाटक में वक्फ के अवैध कब्जे वाले ऐतिहासिक स्मारकों के नाम

  • गोल गुम्बज, विजयपुरा
  • इब्राहिम रौजा, विजयपुरा
  • बारा कमान, विजयपुरा
  • बिदर किला, बिदर
  • खंभा मस्जिद
  • बहमनी शासकों और उनके परिवार के मकबरे
  • मस्जिद-ए-आला, श्रीरंगपट्टनम
  • हंपी सर्कल में 6 स्मारक
  • बेंगलुरु सर्कल में 4 स्मारक

महाराष्ट्र में वक्फ के अवैध कब्जे वाले ऐतिहासिक स्मारकों के नाम

  • औरंजेब की कब्र
  • प्रतापगढ़ फोर्ट
  • फतेहखेड़ा मस्जिद

उत्तर प्रदेश में वक्फ के अवैध कब्जे वाले ऐतिहासिक स्मारकों के नाम

अटाला मस्जिद, जौनपुर

फतेहपुर सीकरी, आगरा

ऐसे सैंकड़ो ASI संरक्षित इमारतें और स्मारक हैं जिनपर वक्फ बेवजह अपना दावा ठोंकता है. लेकिन कागज न दिखाने पर वह सभी सम्पत्तियां ASI के नाम हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *