Site icon SHABD SANCHI

बीजेपी एमपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, आपके जिले में कौन आ रहा?

List of BJP MP star campaigners: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. सिर्फ एमपी की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए 40 स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नरेंद्र मोदी का है. बहरहाल पीएम मोदी देश के ज़्यादातर राज्यों के स्टार कैम्पनेर हैं.

लिस्ट में 8 केंद्रीय मंत्री

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी समेत 8 केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करने के लिए 29 लोकसभा सीटों में पहुंचने वाले हैं. जिनमे गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, वीरेंद्र कुमार खटीक, और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं.

6 राज्यों के सीएम एमपी में करेंगे पार्टी का प्रचार

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. जिसमे एमपी सीएम डॉक्टर मोहन यादव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा और असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा हैं.

राजेंद्र शुक्ल भी स्टार कैम्पेनर

अलावा मध्य प्रदेश कैबिनट के 9 मंत्री भी स्टार कैम्पनेर्स की लिस्ट में हैं. जिनमे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, नयारण कुशवाहा, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया और एदल सिंह कंसाना को शामिल किया गया है.

पूर्व मंत्रियों को भी लिस्ट में जगह मिली

इस लिस्ट में पूर्व मंत्रियों और संगठन प्रभारियों को भी स्टार कैम्पनेर बनाया गया है. जिनमे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर बिसेन, शिव प्रकाश और हितानन्द शर्मा सहित सत्यनारायण जटिया का नाम है.

4 चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 4 चरणों में चुनाव होने हैं. सबसे पहले 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में चुनाव होंगे, इसके बाद 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहों, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में, 7 मई को मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ जबकि चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान होंगे।

वोटिंग के बाद 4 जून को काउंटिंग होगी और जनता को उनकी चुनी हुई सरकार मिल जाएगी

Exit mobile version