Site icon SHABD SANCHI

सिंगरौली के जियावन में शराब से भरे वाहन के पलटने से लाखों की शराब नष्ट, शराब-बीयर समेटने टूट पड़े लोग

Liquor van overturns in Singrauli

Liquor van overturns in Singrauli

Liquor van overturns in Singrauli: सिंगरौली जिले के जियावान में शराब से भरा एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मंगलवार रात हुए इस हादसे में वाहन में रखी करीब एक लाख रुपए की बीयर और शराब की बोतल फूट गईं। जिससे पूरी सड़क पर शराब बहने लगी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, काेई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे रीवा वेअरहाउस से शराब लोड कर ट्रक देवसर जा रहा था। लेकिन शराब दुकान पहुंचने से पहले ही वह जियावान में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते उसमें लोड करीब एक लाख रुपए की शराब नष्ट हो गई। हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया।

इसे भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनाये गए सेना प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे पदभार, रीवा से है इनका गहरा नाता …

शराब और बीयर की बोतल समेटने टूट पड़े लोग
शराब लोड वाहन पलटने की जानकारी लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए और सड़क पर पड़ी शराब और बीयर की बोतल समेटने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में शराब और बियर की बोतलें फुट गईं, जिससे पूरी सड़क पर शराब बहने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जियावन पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version