Mauganj में शराब कारोबारियों ने देर रात जमकर मचाया तांडव, घेराबंदी कर किया हमला, चार राउंड फायरिंग की

Liquor traders attacked in Mauganj

Liquor traders attacked in Mauganj: मऊगंज जिले के नईगढ़ी शराब कारोबारियों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया। शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित बरांव गांव में देर रात अपने ही पुराने कर्मचारियों पर घेराबंदी कर हमला बोल दिया। इस दौरान मारपीट के साथ फायरिंग की भी। कारोबारी ने चार राउंड फायरिंग की और फिर बोलेरो वाहन को टक्कर मारकर उसमें सवार तीन युवकों के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि जिन युवकों के साथ मारपीट की गई है, उसमें घायल प्रांशु सिंह नामक युवक के साथ शराब कारोबारी का पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा था।

देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही आज सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से दुर्घटना ग्रस्त बलेरो वाहन और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए। वहीं हमले में घायल हुए तीन लोगों को उपचार के लिए मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रांशु सिंह पूर्व में नईगढ़ी शराब दुकान में काम करता था और अपने बलेरो वाहन को भी इस कारोबार में लगा रखा था, लेकिन वाहन का किराया ना मिलने के कारण उसका शराब कारोबारी से विवाद हो गया। प्रांशु ने पुलिस थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद विवाद और बढ़ता चला गया। आरोप है कि पैसों के विवाद के चलते ही प्रांशू सहित उसके दो अन्य साथी पंकज सिंह व विदुर पटेल पर शराब कारोबारी के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *