Rewa News In Hindi: रीवा जिले में कुछ दिनों से शराब दुकानों द्वारा तय मूल्यों से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही थी, जिसकी शिकायत जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल तक भी पहुँच गई। जिसके बाद कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाई का संकेत देते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच और कार्यवाइयों से आदेश दिए हैं।
कलेक्टर के संज्ञान में कैसे आया मामला
दरसल तय रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बिक्री की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की गई है। दरसल कई ग्राहकों ने वीडिओ बनाए थे, जिसमें ठेकेदार और उनके गुर्गे मनमानी करते हुए, शराब महंगी बेच रहे। कलेक्टर डॉ प्रतिभा पाल ने कहा है उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण प्रशासनिक प्राथमिकता है। इस तरह की मनमानी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। मामले जांच के बाद कड़ी कार्यवाई की जाएगी, स्पष्ट आदेश हैं सभी शराब दुकानों में रेट सूची अनिवार्य रूप लगाई जाए।
सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन
बताया जा रहा शराब दुकानॉन मेइन सरकारी नियमों और कानूनों का खुला उल्लंघन हो रहा है। इसमें तय रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचना, रेट सूची चस्पा ना करना, तय नियमों से भी ज्यादा समय तक दुकान खोलना के साथ ही मनाही के बावजूद अवैध अहातों का संचालन करना इत्यादि। बताया जाता है, अगर इन सब पर सवाल पूछे जाते हैं, तो ठेकेदार के गुरगों द्वारा बदतमीजी और कई बार मारपीट भी की जाती है।
प्रशासन की मिली भगत
माना जा रहा है शराब ठेकेदार सरकारी नियमों का जिस तरह खुला उल्लंघन कर रहे हैं। वह बिना सरकारी सह के नहीं हो सकता है। आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों और शराब ठेकेदरों की मिली भगत से ऐसा हो सकता है। वैसे भी कई विभाग के कई अधिकारियों की संलिप्तता की बात बताई जा रही है।