सतना के पीएमश्री एक्सिलेंस कॉलेज परिसर में शराब पार्टी, वीडियों वायरल

सतना। उच्च स्तर की पढ़ाई को अच्छा बनाने के लिए जिला मुख्यायलयों में पीएमश्री एक्सिलेंस कॉलेज का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सतना के गहरा नाला स्थित पीएमश्री एक्सिलेंस शासकीय स्वशासी डिग्री कॉलेज की तस्वीरें हैरान कर देने वाली सामने आ रही है। कॉलेज के पार्किग का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह से युवकों की महफिल सजी हुई है। युवा शराब की ग्लास और गांजे की कस लेते हुए वीडियों में नजर आ रहे है। 15 सेंकड के इस वीडियों में जो कुछ नजर आ रहा है वह शिक्षा जैसे मंदिर के लिए अच्छा नही माना सकता है।

हो चला है आम

कॉलेज परिसर में नशेड़ियों का लगने वाला जमघट कोई नया नही है। स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले समय में भी इस तरह की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन प्रशासन इस तरह के मामलों में गंभीर नही है। जिसका परिणाम यह है कि कॉलेज के पार्किग में युवा शराब पार्टी करके इसका वीडियों भी तैयार कर रहे है।

सुरक्षा गार्डों की लगी क्लास

पीएमश्री एक्सिलेंस कॉलेज के जनभागीदार अध्यक्ष का कहना है कि इस तरह का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा गार्डों से जवाब तलब किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। तो वही छात्रों का कहना है कि कॉलेज का माहौल बिगड़ने से पढ़ाई पर असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *