उज्जैन में शराबबंदी तो काल भैरव को कैसे चढ़ेगा प्रसाद?

एमपी के धार्मिक नगरों में शराबबंदी: मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर 1 अप्रैल से राज्य में घोषित धार्मिक नगरों में शराब की दुकानों का संचालन बंद हो जाएगा। इसके पीछे तर्क यही है कि धार्मिक नगरों में शराब के सेवन से माहौल खराब होता है और पवित्रता भंग होती है. लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसी धार्मिक नगरी है जिसका महत्त्व ही शराब से जुड़ा हुआ है. उस नगर का नाम है उज्जैन, जहां महाकाल भी विराजते हैं और काल भैरव भी. सरकार ने महाकाल की नगरी की पवित्रता के लिए उज्जैन में शराब बिक्री पर रोक लगा दी मगर काल भैरव का क्या? उन्हें तो प्रसाद में ही मदिरा चढ़ती है.

उज्जैन में काल भैरव (Kaal Bhairav Ujjain) मंदिर नगर निगम क्षेत्र में आता है। उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में भी शराब बिक्री पर रोक है. ऐसे में यहां रहने वाले लोग और देशभर के श्रद्धालु इस असामंजस्य में हैं कि एक अप्रैल के बाद काल भैरव को चढाने के लिए शराब कहां से मिलेगी? क्योंकी सरकार के आदेश के बाद केडी गेट की दुकानें भी बंद हो जाएंगी और काल भैरव मंदिर के सामने बना शराब का काउंटर भी.

काल भैरव को कैसे चढ़ेगी शराब?

इस समस्या के खड़े होने के बाद उज्जैन कलेक्टर ने काल भैरव मंदिर के सामने वाले काउंटर को यथावत रकने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. जबकि आबकारी अधिकारीयों को जरा भी अंदाजा नहीं है कि क्या किया जाए? सवाल ये है कि काल भैरव को भोग लगाने के लिए शराब की व्यवस्था कैसे होगी? ऐसे में प्रशासन का कहना है कि शराबबंदी सिर्फ नगर निगम क्षेत्र है, उज्जैन में शहरी क्षेत्र के अलावा दुकानें खुली हैं , श्रद्धालु वहां से शराब खरीदकर भोग लगा सकते हैं। लेकिन यहां भी एक लूप होल है. प्रशासन ये कैसे पता करेगा कि कोई अपने लिए शराब खरीद रहा है या काल भैरव में चढाने के लिए?

देखा जाए तो सरकार के ऐसे आदेश का कोई तुक नहीं बनता, जब भगवान को ही शराब प्रसाद में चढ़ती है तो उसी शहर में रहने वाले आम लोग इसका सेवन करें इससे सरकार को क्या ही तकलीफ है? कायदे से सरकार को चाहिए था कि कोई खुलेआम शराब का सेवन न करे.

1 अप्रैल से इन शहरों में नहीं मिलेगी शराब

मध्य प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एक अप्रैल से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की नगर पंचायत सीमा क्षेत्र, महेश्वर, मंडलेश्वर, चित्रकूट, ओरछा, मैहर, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, बरमानकलां, कुंडलपुर, अमरकंटक, सकलनपुर, बांदकपुर में शराब की बिक्री नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *