रीवा में लायंस इंटरनेशनल की रीजनल कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ

Lions International

Lions International regional conference was organized in Rewa: रीवा में लायंस इंटरनेशनल की रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लायंस क्लब तथा लायंस इंटरनेशनल पीड़ितों की सेवा के लिए समर्पित संगठन है। इसके सेवाभावी सदस्यों ने रीवा में बाढ़ और कोविड जैसे संकटकाल में अपने जान की बाजी लगाकर पीड़ितों की सेवा की। अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन जीवन उन्हीं का सार्थक होता जो दूसरों के लिए जीते हैं। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने लायंस क्लब की स्मारिका कृति का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने आटो रिक्शा चलाने वाली महिला रितु सिंह को सम्मानित किया। बतादें कि इस कांफ्रेंस में सतना, मैहर और कटनी से दो-दो क्लब जबकि रीवा से तीन क्लब के सदस्यों की मौजूदगी रही।

समारोह में लायंस के रीजनल चेयरमैन अतुल जैन ने लायंस के उद्देश्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। लायन सुनील सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में मूखवाधिर विद्यार्थियों के लिए स्कूल चलाने वाली रंजना श्रीवास्तव तथा सोनाली श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान लायन प्रेम सलूजा, लायन प्रकाश चांडक, लायन नरेन्द्र जैन, लायन सतेन्द्र शर्मा, लायन महेन्द्र सार्राफ, लायन बीपी सूरी, लायन सुमित गुप्ता, लायन सुरेन्द्र पारिख तथा लायन दीप्ति पारिख, लायन सज्जी जान, लायन डीपी सिंह, लायन संजय गुप्ता, लायन बीके थापर, लायन रश्मि जैन और लायन त्रिलोक चंद्र बड़तिया को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *