दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी (LIONEL MESSI) सहित अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में मैच खेलने के लिए भारत आएगी
LIONEL MESSI maintain friendship India: लियोनेल मेसी (LIONEL MESSI) 14 साल बाद अर्जेंटीना की टीम के साथ भारत में दोस्ताना मैच खेलने आएंगे। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इससे पहले मेसी 2011 में भारत आए थे, जब अर्जेंटीना ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालीफिकेशन मैच खेला था।
कोच्चि में दो दोस्ताना मैच होंगे
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीम ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि अर्जेंटीना की टीम केरल का दौरा करेगी और कोच्चि में दो दोस्ताना मैच खेलेगी। HSBC इंडिया बुधवार को भारत में फुटबॉल का समर्थन और प्रचार करने के लिए अर्जेंटीना टीम का आधिकारिक साझेदार बन गया। इसने घोषणा की कि मैच अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे। HSBC इंडिया ने कहा कि इस साझेदारी के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी (LIONEL MESSI) सहित अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत आएगी।
टीम संग LIONEL MESSI आएंगे भारत
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद 2022 में फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं। अतिरिक्त समय के बाद मैच 3-3 से बराबर हो गया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए काइलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक लगाई।
फुटबॉल का चैंपियन रह चुका है अर्जेंटीना
अर्जेंटीना 1978 में पहली बार विश्व चैंपियन बना था। अर्जेंटीना ने 26 मार्च को ब्राजील को 4-1 से हराकर 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस मैच में लियोनेल मेसी (LIONEL MESSI) नहीं खेले। ब्यूनस आयर्स में खेले गए इस मैच में ब्राजील की टीम पूरी तरह से फीकी नजर आई। अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज़, एन्जो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर और गुलियानो सिमोन ने गोल किए। ब्राजील के लिए एकमात्र गोल मैथियस कुन्हा ने किया।