Lionel Messi India Tour : भारत दौरे पर आए स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को शनिवार को कोलकाता में आयोजित अपने कार्यक्रम में काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। भारी भीड़ और सुरक्षा के कारण मेसी को स्टेडियम से बिना खेल खेले ही निकलना पड़ा। वह कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में केवल 10 मिनट ही रुकें। उन्हें सेलिब्रिटी और राजनेताओं ने ही घेर रखा था, जिसकी वजह से फैंस उनकी एक झलक तक नहीं देख पाएं। इस कारण भीड़ आक्रोषित हो गई जिससे उनका कार्यक्रम बाधित हो गया। फैन्स ने झंडे, पोस्टर फाड़े और बोतलें फेंकी, जिससे पूरी व्यवस्था बिगड़ गई। फैंस ने कहा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है, 12000 रूपये के टिकट दिए और खेल भी नहीं हुआ।
मेसी के फैंस बोले- उनके साथ फ्रॉड किया
फुटबॉलर आइकॉनिक लियोनेल मेसी 14 साल बाद अपने भारत दौरे को यादगार बनाना चाहते थे, लेकिन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में जो हुआ वह बुरे सपने से कम नहीं था। स्टेडियम के बाहर मौजूद मेसी के एक फैन ने कहा, “एकदम घटिया इवेंट रहा, 10 मिनट के लिए आया, सारे नेता, मंत्री, कॉरपोरेट ऑफिसर उनको घेर लिए, हम कुछ भी नहीं देख पाए। शाहरुख खान को भी लाने की बात थी, लेकिन कोई नहीं आया, वो (मेसी) भी 10 मिनट के लिए आया और पूरा फ्रॉड करके चला गया। इतने लोलों का इमोशन, टाइम सब बरबाद, कुछ नहीं देख पाए।” वहीं एक और मेसी फैन ने कहा, “क्या होगा, 500 आदमी मेसी को घेर कर रखा था, उनमें नेता और अभिनेता सब थे। हमने 12 हजार रुपए का टिकट मेसी को देखने के लिए लिया था, लेकिन नहीं देख पाए।”
मेसी ने संजीव गोयनका से 15 मिनट की बातचीत
शनिवार की सुबह मेसी ने कोलकाता आने के तुरंत बाद ही संजीव गोयनका के साथ करीब 15 मिनट की निजी बातचीत की। मेसी ने RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका के साथ निजी मुलाकात की, जिसमें उन्होंने भारत में फुटबॉल के प्रति प्रेम और उत्साह की सराहना की। सूत्रों के अनुसार, यह भारत में उनकी पहली मुलाकात थी, जिसने दोनों को खास बना दी।
मेसी ने भारत और यहां फुटबॉल के प्रति जुनून को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह भारत दोबारा आने के लिए उत्सुक हैं और फुटबॉल उनकी जिंदगी है। गोयनका ने भी उनके अनुभव और भावना पर चर्चा की, और पूछा कि ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले किसे फोन किया। मेसी ने बताया कि उनका परिवार उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है, जो हर परिस्थिति में उनके साथ रहता है।
गोयनका ने मेसी को सांस्कृतिक सम्मान के रूप में भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक सांस्कृतिक तोहफा भी दिया। यह तोहफा एक खास म्यूजिक प्लेयर था, जिसमें पिछले 100 वर्षों के 5,000 भारतीय गाने पहले से लोड थे। गोयनका ने कहा कि यह भारतीय संगीत और संस्कृति का छोटा सा हिस्सा मेसी को देना था, जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया।
कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद पहुंचे
मेसी का भारत दौरा अब हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में जारी रहेगा। शनिवार शाम को वह हैदराबाद पहुंचेंगे, जहां उनका दौरा जारी रहेगा। रविवार को वह मुंबई जाएंगे और सोमवार को दिल्ली में समाप्त होगा। दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी योजना है।
यह भी पढ़े : UP BJP President Pankaj Chaudhari : मिशन-2027 के लिए नए यूपी बीजेपी अध्यक्ष के सामने हैं ये बड़ी चुनौतियां
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

