रीवा। विषम परिस्थितियों में भी भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले पावर सेक्टर की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करते हुए मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसके तहत रीवा सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली एवं प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया गया।
चुनौतियों से करते है सामना
टी.एल.एम. मुख्यालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम में एम.पी. ट्रांस्को के मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ की उपस्थिति में 32 लाइनमैनों को सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर अपने संदेश में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसमिशन लाइनों के देखरेख के लिये लाइन मेंटेनेन्स कर्मी सजगता से अपना कार्य निष्पादित करते हैं। सुनील तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सतत रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने का परिणाम है कि म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बनी हुई है। उन्होंने इन उपलब्धियों का श्रेय ट्रांसमिशन कार्मिकों को देते हुये कहा कि संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौतियों को सहज भाव से स्वीकार करते हुए हमारे मैदानी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
यहां भी हुआ कार्यक्रम
पावर हाउस कैम्पस अमहिया रीवा स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में लाइनमैन दिवस मनाया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइनमैनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लाइनमैन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार शुक्ल ने प्रबंधक संचालक पूर्व क्षेत्र अनय द्विवेदी के लाइनमैन दिवस संदेश वाचन किया और कहां कि बिजली क्षेत्र किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है जो देश की विकास यात्रा का सक्षम बनाता है और इस एकीकृत और परस्पर जुडी प्रणाली को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के माध्यम से चालू रखने वाली शक्ति ‘‘लाइनमैन’’ है। उनकी निःस्वार्थ सेवा के प्रति कृतज्ञता और स्वीकृति के संदेश के रूप में ‘‘लाइनमैन दिवस’’ मनाने की परम्परा पूर्व क्षेत्र कम्पनी में गत वर्ष 4 मार्च को प्रारम्भ की गई थी। लाइनमैन दिवस उन अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियो के प्रति सम्मान और मान्यता का दिन है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करते है कि बिजली बिना किसी व्यवधान के हर घर, स्कूल, अस्पताल और उद्योग तक पहुचे।
दिलाई गई शपथ
संदेश वाचन के उपरांत शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता , नरेन्द्र मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी तकनीकी
कर्मचारियो/अधिकारियो/अन्य उपस्थित को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता बी.के.शुक्ला, मुख्य अभियंता प्रवर्तन श्रीमती प्रमा पाण्डेय एवं आई.के.त्रिपाठी मुख्य अभियंता एवं सुशील यादव द्वारा लाइनमैनो एवं उनके कार्याे के लिए प्रोत्साहित किए। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित लाइनमैनो को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र, शील्ड, कम्पनी के मोनो युक्त की-रिंग, विशेष जूट बैग प्रदाय किए गये।