Site icon SHABD SANCHI

सीधी में आकाशीय बिजली का कहर, 1 किशोर की मौत, 7 लोग झुलसे

Lightning havoc in Sidhi

Lightning havoc in Sidhi

Lightning havoc in Sidhi: सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर इष्प्रीत पटेल की मृत्यु हो गई। इस घटना में 7 लोग घायल हुए, दो अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने की घटना हुई। पहली घटना ग्राम अमिरती में हुई, जहां खेत में काम कर रहे इष्प्रीत पर बिजली गिरी, जिससे उसकी जान चली गई। पास के खेत में रोपाई कर रहीं अंजू कोल और कशिश पटेल भी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गईं।

दूसरी घटना ग्राम पंचायत चमरौहा में हुई, जहां एक पेड़ पर बिजली गिरने से घर के अंदर बैठे एक ही परिवार के तीन सदस्य नेहा, देविका पटेल और निर्मला पटेल झुलस गए। उनकी रिश्तेदार कहतुरिया पटेल भी इस हादसे में घायल हुईं। अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे के आसपास हुई। सभी घायलों का इलाज सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है।

Exit mobile version