Story Of Devendra Fadnavis: मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूँ लौटकर वापस आऊँगा ! 1 दिसंबर 2019 के दिन, महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में हुई दागबजी के बाद विधासभा में भाजपा नेता देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस (Maharashtra New CM Devendra Fadnavis) ने यही शब्द कहे थे. तब कुछ लोगों ने उनकी बातों को सिर्फ बातें ही समझा था और समंदर किनारे घर भी बसा लिया था लेकिन एक लहर आई और सब कुछ बहाकर ले गई.
Life Story Of Devendra Fadnavis: फडणवीस को ऐसे ही राजनीती का समंदर नहीं कहा जाता। लेकिन समंदर को समझना इतना आसान भी नहीं है. वो ऐसे नेता हैं जो लोकसभा चुनाव के ख़राब प्रदर्शन का दोष खुद को देते हैं और विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को. संगठन के लिए मुख्य मंत्री की कुर्सी पर किसी और की ताजपोशी कर देते हैं और जब अपने दावे की बात आती है तो दावा भी नहीं करते। जैसा की हमने पहले कहा ‘ फडणवीस राजनीति के समंदर है जिसे समझने के लिए लहरों में नहीं अंदर गोते लगाकर देखना पड़ता है.
देवेंद्र फडणवीस की जीवनी
Devendra Fadnavis Biography: फडणवीस की कहानी 22 जुलाई 1970 से शुरू होती है जब नागपुर के एक साधारण गैर मराठी ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म होता है. फडणवीस का पिरवार (Devendra Fadnavis Family) राजनीती और समजसेवा से जुड़ा हुआ था. फडणवीस के पिता (Devendra Fadnavis Father Name) गंगाधरराव फडणवीस (Gangadharrao Fadnavis ) महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्य और नागपुर में जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और उनकी (Devendra Fadnavis Mother Name) मां सरिता फडणवीस समाजसेवा में सक्रीय थीं. इसी लिए बचपन से ही फडणवीस के अंदर देशभक्ति, समाज सेवा और राजनितिक गुण थे .
देवेंद्र फडणवीस की इंदिरा गांधी से नाराजगी
जब फडणवीस 5 साल के थे तब देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने आपातकाल घोषित कर दिया था, जनसंघ के बाकी नेताओं की तरह गंगाधरराव फडणवीस ने भी आपातकाल का विरोध किया और नतीजतन उन्हें भी जेल भेज दिया गया. ये बात देवेंद्र फडणवीस के दिल में घर कर गई थी, उन्हें इस उम्र में इतना मालूम था कि इंदिरा गांधी के कारण उनके पिता को जेल हुई है. इसी लिए उन्होंने अपनी स्कूल में आगे की पढाई से इंकार कर दिया था क्योंकी उस स्कूल का नाम इंदिरा कान्वेंट था, देवेंद्र फडणवीस कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ जुड़ गए थे इसी लिए उनके अंदर समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव हमेशा से था.
देवेंद्र फडणवीस की शिक्षा
Devendra Fadnavis Education: जब फडणवीस मात्र 17 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया, फडणवीस ने उस वक़्त फडणवीस धर्मपीठ जूनियर कॉलेज में पढ़ रहे थे इसके दो साल बाद उन्होंने नागपुर के सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला लिया और ABVP में शामिल हो गए. फडणवीस के अंदर देशप्रेम की भावना उनके माता पिता से आई लेकिन पिता के निधन के बाद बड़े भाई (Devendra Fadnavis Brother) आशीष फडणवीस (Ashish Fadnavis) ने ही घर की जिम्मेदारी अपने कन्धों में उठाई और अपने छोटे भाई को राजनीती में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वो खुद राजनीती से अलग होकर परिवार चालाने लगे. धीरे – धीरे फडणवीस के अंदर राजनीती की समझ बढ़ने लगी और उन्हें RSS नागपुर (Devendra Fadnavis RSS Relation) का प्रचारक बना दिया गया. इस बीच वे सब कुछ छोड़कर आगे की पढाई के लिए जर्मनी के बर्लिन चले गए जहां उन्होंने जर्मन फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल डेवलोपमेन्ट में एडमिशन लेकर बिज़नेस मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पढाई पूरी करने के बाद फडणवीस फिर लौटे और RSS के साथ काम करने लगे. क्योंकी उनके पिता जनसंघ के बड़े नेता था इसी लिए फडणवीस की उस वक़्त बाकी नेताओं से भी पहचान बढ़ती गई.
देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर
Devendra Fadnavis Political Journy: उन्हें अपने पिता से मिली राजनीतिक विरासत का परिणाम साल 1992 में मिला, वो नागपुर नगर पालिका के पार्षद चुने गए, वे सबसे युवा पार्षद थे, सिर्फ 22 साल के थे. और जब, 1997 में 27 के हुए तो देश के सबसे युवा मेयर बन गए. ये तो सिर्फ शुरुआत थी, उन्होंने 1999 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा और नागपुर साऊथ वेस्ट से विधायक चुन लिए गए, और 2004 में भी दोबारा इसी सीट से विधायक बने. कहा जाता है कि देवेंद्र फडणवीस को पहली बार विधायक की टिकट दिलाने के पीछे नितिन गडकरी (Devendra Fadnavis and Nitin Gadkari Relation) का हाथ था, क्योंकी उनका पोलिटिकल करियर भी फडणवीस के पिता की छत्रछाया में शुरू हुआ था.
देवेंद्र फडणवीस का मॉडलिंग करियर
Devendra Fadnavis Modelling Career: देवेंद्र फडणवीस अब काफी फेमस हो चुके थे, उन्होंने लगे हाथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी. 2006 में नागपुर के कुछ गारमेंट्स शॉप्स के अड्वर्टाइनिंज़ बैनर लगे उन बैनर में विधायक फडणवीस की मॉडलिंग वाली तस्वीरें लगी हुई थीं. ये तस्वीरें फडणवीस के दोस्त विवेक रानाडे ने खींची थीं. बवाल तो मच ही गया था और खबर अटल बिहारी वाजपेयी (Devendra Fadnavis And Atal Bihari Vajpayee Story) तक पहुंच गई थी. उन्हें दिल्ली बुलाया गया , डरे सहमे फडणवीस जब अटल जी के दफ्तर में देवेंद्र पहुंचे जो वाजपेयी जी ने कहा – आइये – आइये मॉडल विधायक जी. और उनकी बात सुन दफ्तर में मौजूद सभी लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई.
देवेंद्र फडणवीस और अमृता की लव स्टोरी
Devendra Fadnavis Love Story: ये बात 2005 की है जब फडणवीस की उनकी पत्नी (Devendra Fadnavis Wife) अमृता (Amrita Fadnavis) से पहली मुलाकात हुई. दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. इस मुलाकात के बाद दोनों ने शादी करने में कोई देरी नहीं की, अमृता पेशे से बैंकर थीं और एक्टिंग, सिंगिंग में भी दिलचस्पी रखती थीं. और आज भी रखती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गए हैं जैसे जय गंगा जल का गाना सब धन माटी।
जब देवेंद्र फडणवीस बने सबसे युवा सीएम
Devendra Fadnavis Youngest CM : देवेंद्र फडणवीस की पोलिटिकल और परसनल लाइफ हमेशा स्मूद रही, RSS से जुड़े होने के चलते उन्हें महाराष्ट्र में काफी वेटेज मिलता रहा. वो अपनी सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे, फडणवीस लगातार विधायक तो बन रहे थे लेकिन उन्हें मंत्री पद नहीं मिल रहा था. उस वक़्त महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े चेहरे रहे गोपीनाथ मुंडे (Devendra Fadnavis Gopinath Munde) से फडणवीस करीब होते गए और गडकरी से किनारा करने लगे, क्योंकी गोपीनाथ मुंडे भी गडकरी को चुनौती देने लगे थे. यहीं से उनकी किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि 2014 में फडणवीस को महाराष्ट्र बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया गया. इसी के साथ उन्हें गोवा, केरल और बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें राज्य प्रभारी भी बनाया था. फडणवीस अब बड़े नेताओं में शुमार हो गए थे. इसी बीच 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ, पीएम मोदी प्रधान मंत्री (PM Modi) बने और इसके बाद जब महाराष्ट्र में चुनाव हुए, बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की, जो बीजेपी 2009 में महाराष्ट्र चुनाव में सिर्फ 46 सीटों में सिमट गई थी उसने फडणवीस के नेतृत्व में आने के बाद 2014 में 122 सीटें जीतीं। ये एक बड़ी उपलब्धि थी. इसी लिए फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्य मंत्री बनाया गया, तब सिर्फ 44 साल के थे और महाराष्ट्र के दूसरे सबसे युवा मुख्य मंत्री बने थे, उनसे पहले सबसे कम उम्र के युवा सीएम शरद पवार बने थे तब वो सिर्फ 38 साल के थे.
देवेंद्र फडणवीस की उपलब्धियां
Achievements Of Devendra Fadnavis : फडणवीस ने सीएम बनने के बाद भी एक और ख़िताब अपने नाम किया था, वे महाराष्ट्र के ऐसे दूसरे सीएम थे जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था, उनसे पहले ऐसा करने वाले वसंत राव नाइक थे जो 1963 से 1975 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे. इसके बाद 2019 के चुनाव में भी महाराष्ट्र में NDA ने 43 सीटें जीतीं और विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और टोटल 161 सीटें जीतीं, फडणवीस दोबारा सीएम बनने के लिए तैयार थे, अब उनका नाम अगले पीएम बनने की रेस में भी जोड़ा जाने लगा था लेकिन उद्धव ठाकरे ने रिजल्ट के बाद सीएम की कुर्सी के लिए कांग्रेस और NCP से हाथ मिला लिया, NCP के अजीत पवार ने बीजेपी को समर्थन दे दिया, फडणवीस ने दूसरी बार महाराष्ट्र सीएम की शपथ ली मगर वो सिर्फ 5 दिन के लिए सीएम बन पाए क्योंकी अजीत पवार ने भी उद्धव का साथ दे दिया। ये फडणवीस के खिलाफ सबसे बड़ा राजनीतिक षड्यंत था, तभी उन्होंने विधानसभा में कहा था- मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूँ लौटकर वापस आऊँगा
इस दगाबाजी का बदला उन्होंने उद्धव की सरकार गिराकर लिया, उम्मीद यही लगाई जा रही थी कि फडणवीस फिर से सीएम बनेंगे मगर उनकी जगह एकनाथ शिंदे को सीएम बना दिया गया, जो कभी महाराष्ट्र के सीएम थे उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया. फडणवीस चाहते तो संगठन के फैसले के खिलाफ जा सकते थे और अपनी दावेदारी ठोंक सकते थे मगर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के फरमान को स्वीकार लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक डाली, महाराष्ट्र में बीजेपी ने इस चुनाव में ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया, 132 सीटें जीतीं और राजनीती के समंदर की लहरों ने विरोधियों के पोलिटिकल करियर को बहा डाला।
देवेंद्र फडणवीस से जुडी अन्य जानकारियां
देवेंद्र फडणवीस की संपत्ति
Devendra Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की संपत्ति 13 करोड़ 27 लाख रुपए बताई जाती है.
देवेंद्र फडणवीस की सालाना आय
Devendra Fadnavis Monthly Income: रिपोर्ट्स के आधार पर देवेंद्र फडणवीस की सालाना इनकम 92.48 लाख रुपए है
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की सम्पत्ति
Amrita Fadnavis Net worth: रिपोर्ट्स के आधार पर अमृता फडणवीस की संपत्ति। 5.63 करोड़ रुपए है.
देवेंद्र फडणवीस की कार
Devendra Fadnavis Car Model: देवेंद्र फडणवीस के नाम से उनके पास कोई भी कार नहीं है.
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री की सैलरी
Maharashtra CM Salary: महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री का वेतन 3.4 लाख रुपये प्रति महीना है जो पहले 2.25 लाख रुपये प्रति महीना हुआ करता था.