Life Insurance news : भारत में बीमा का दायरा अभी किस शहर के इलाकों तक सीमित है जबकि गांव और टेयर 3 या 4 शहरों में इसकी पहुंच बहुत कम होती है इसी अंतर को कम करने के लिए एक्सेस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य गांव में रह रहे परिवारों को वित्तीय सुरक्षा देना है जिसके लिए बीमा पॉलिसी और बीमा के महत्व को गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस नेटवर्क बनेगा बड़ा माध्यम
India Post Payments Bank के पास लगभग 1.64 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस और 650 बैंकिंग आउटलेट का विशाल नेटवर्क है इस नेटवर्क का उपयोग करके एक्सेस मैक्स लाइफ अब छोटे-छोटे कस्टमर और गांव तक अपनी सेवाएं पहुंचा सकता है। जहां तक नॉर्मल बीमा कंपनी की पहुंचे अभी भी सीमित है वहां गांव की जनता पहले से ही डाक विभाग पर भरोसा करती हैं इसलिए यह सहयोग बीमा योजनाओं का अपनाने में काफी मदद करेगा।
ग्राहकों को मिलेंगे विविध बीमा विकल्प
इस पहल के अनुसार ग्राहकों को कई प्रकार की योजनाएं मिलेगी इनमें Smart Wealth Advantage Guarantee Plan (SWAG), Smart Vibe Plan और विभिन्न Term Insurance Plans शामिल है। इन सभी योजनाओं का उद्देश्य ग्राहकों को उनकी क्षमता जरूरत के अनुसार सुरक्षाएं देना है कम प्रीमियम में दी जाने वाली योजना नए ग्राहक को काफी ज्यादा आकर्षक लगेगी।

Life Insurance reaches villages, big partnership of Axis Max Life and India Post Payments Bank
ग्रामीण जनता के लिए फायदे
एक्सिस बैंक और पोस्ट बैंक की साझेदारी होने से ग्रामीण जनता को वित्तीय सुरक्षा, सेवाओं एवं आर्थिक सशक्तिकरण में निम्न प्रकार की सेवाएं मिल सकती हैं।
वित्तीय सुरक्षा में लोगों को अप्रत्याशित दुर्घटनाओं के होने या मृत्यु की स्थिति में परिवार को सहारा मिल सकेगा, सुलभ सेवाओं में नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर बीमा योजनाएं ले सकते हैं। इसके अलावा आर्थिक सशक्तिकरण में ग्रामीण परिवार बीमा के जरिए अपने भविष्य की चिताओं को दूर कर सकता है।
चुनौतियाँ भी होंगी सामने
हालांकि इस पहेली की संभावनाएं बड़ी है लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी आर्थिक सीमाएं एवं डिजिटल अवसर रचना की चुनौतियां भी आएंगे इसलिए कंपनियों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण और जागरूकता भी मिलना जरूरी है।
Axis Max Life और India Post Payments Bank की यह साझेदारी ग्रामीण इलाकों में Life Insurance की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है या न केवल बीमा क्षेत्र के विस्तार करने मदद करेगा बल्कि भारत सरकार के फाइनेंशियल समावेशन के लक्ष्य को भी मजबूत करेगा।