LIC Whatsapp Service: LIC ने शुरू की नई पहल व्हाट्सएप से LIC ग्राहक सेवा

LIC Whatsapp Service

LIC Whatsapp Service: आज के डिजिटल युग में रोजाना नई-नई सेवाओं का लाभ अब नागरिकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। आज इस वर्तमान दौर में हर सेवा मोबाइल पर उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी अपने पॉलिसी धारकों के लिए एक अनूठी सेवा शुरू कर दी है। जी हां, अब एलआईसी के ग्राहक व्हाट्सएप (lic WhatsApp service) के माध्यम से पॉलिसी से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस जानकारी को हासिल करने के लिए उन्हें केवल व्हाट्सएप पर है भेजना होगा ‘Hi’.

LIC Whatsapp Service
LIC Whatsapp Service

LIC ने शुरू की ग्राहक के लिए आसान सेवा

जी हां, लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई इस विशेष योजना के माध्यम से ग्राहकों का न केवल समय बचेगा बल्कि ग्राहकों को हर जरूरी जानकारी व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य है व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाना। आईए जानते हैं इस महत्वपूर्ण सेवा का एक परिचय

Lic की व्हाट्सएप इंटरएक्टिव सेवा का उद्देश्य(lic whatsapp seva)

LIC द्वारा शुरू की गई इस व्हाट्सएप इंटरएक्टिव सेवा का मुख्य उद्देश्य व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों तक हर जरूरी जानकारी पहुंचाना है। वे सभी ग्राहक जो LIC की पॉलिसी का लाभ ले रहे हैं और LIC पोर्टल पर पंजीकृत हैं वे ही केवल व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी पॉलिसी की संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

और पढ़ें: Crude Oil Rate in India: क्या इजरायल की वजह से भारत पर मंडराएगा तेल संकट

LIC की कौन-कौन सी सेवाएं व्हाट्सएप पर उपलब्ध है?(types of LIC whatsapp service)

LIC की व्हाट्सएप सेवा के माध्यम से ग्राहक निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं

  • प्रीमियम की जानकारी
  • बोनस की जानकारी
  • पॉलिसी की वर्तमान स्थिति
  • पॉलिसी के आधार पर ऋण की जानकारी
  • लोन की कोटेशन
  • लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी
  • प्रीमियम भुगतान का प्रमाण पत्र
  • यूलिप पॉलिसी के यूनिट की जानकारी
  • LIC की अन्य सेवाओं के डायरेक्ट लिंक
  • सेवाओं को सक्रिय या निष्क्रिय करने का विकल्प
  • और चैट करने का विकल्प

व्हाट्सएप की इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को क्या करना होगा

व्हाट्सएप की इस सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ग्राहक को अपने मोबाइल में एलआईसी का आधिकारिक नंबर 8 9 7 6 8 6 2 0 9 0 सेव करना होगा।इस नंबर को सेव करने के बाद व्हाट्सएप में इस नंबर को खोलना होगा और इस पर ‘Hi’ भेजना होगा। Hi भेजते ही ग्राहक के सामने एक मेनू आ जाएगा।ग्राहक को इस मेनू में से सेवाओं की सूची का चयन करना होगा। इसके बाद ग्राहक को जिस सेवा का लाभ लेना है उस सेवा के सामने दिए गए नंबर को टाइप करना होगा और उसे भेजना होगा। नंबर भेजते ही ग्राहक के व्हाट्सएप पर मांगी गई जानकारी का संपूर्ण विवरण आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *