अब WhatsApp से भरें LIC प्रीमियम – जानें आसान तरीका, 24 घंटे सुविधा

LIC Premium Pay via WhatsApp

LIC Premium Pay via WhatsApp: हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) मैं डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए एक शानदार सुविधा ग्राहकों के लिए शुरू की है। अब एलआईसी के ग्राहक LIC Premium Pay via WhatsApp कर पाएंगे वह भी बिना किसी ऐप या पोर्टल पर लॉगिन किए बिना। यह सेवा खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो तेज, आसान और सुरक्षित पेमेंट का ऑप्शन ढूंढते हैं।

LIC Premium Pay via WhatsApp
LIC Premium Pay via WhatsApp

अब WhatsApp बनेगा आपकी LIC Payment की चाभी

LIC ने हाल ही में अपने सभी पॉलिसी धारकों को व्हाट्सएप के जरिए पॉलिसी प्रीमियम भुगतान करने की सुविधा दी है। इसके लिए कंपनी ने एक आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 8976862090 भी जारी किया है। आपको केवल इस नंबर पर hi टाइप कर भेजना होता है और उसके बाद आगे का प्रोसेस ऑटोमेटिक bot संचालित करता है।

कैसे करें LIC Premium Pay via WhatsApp?

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से LIC पोर्टल पर रजिस्टर करना होता है।
  • 8976862090 नंबर को व्हाट्सएप में सेव करना होता है और उस पर “Hi” मैसेज भेजना होता है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन की गई पॉलिसी की लिस्ट आएगी।
  • जिस भी आपको pay करना है उसको चुने और UPI, Net Banking, Debit/Credit कार्ड के द्वारा पेमेंट करें।
  • पेमेंट हो जाने के तुरंत बाद आपको रसीद भी मिल जाएगी।

और पढ़ें: EPFO EDLI Scheme में बड़ा बदलाव: अब कम PF बैलेंस पर भी ₹50,000 का Life Cover पक्का!

इस सुविधा के फायदे

  • बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए आप व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
  • यह सेवा 24 घंटे चालू रहती है आप किसी भी समय पेमेंट कर सकते हैं।
  • यह सबसे तेज और सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने का प्रोसेस है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये सुविधा काफी उपयोगी है।

ध्यान देने योग्य बातें

इस सुविधा का लाभ लेने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि यह सुविधा केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए है जिन्होंने LIC Customer Portal पर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *