LIC Policyholders : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हर भारतीय परिवार के लाखों रूपये दांव पर लगे हैं। बीमा कंपनी LIC को लेकर अब बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं। ये सवाल अब सीधे 55 लाख करोड़ रुपये की जनता की बचत पर आकर टिक गए हैं। हर भारतीय का कोई न कोई हिस्सा LIC से जुड़ा है। इस वजह से कंपनी के निवेश पर उठे नए सवालों ने करोड़ों पॉलिसीधारकों की नींद उड़ा दी है।
LIC अडाणी और रिलायंस में करेगी निवेश
LIC को देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी माना जाता है। लेकिन इन दिनों लाइसेंस राजनीतिक और सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है। LIC बीमा कंपनी पर आरोप है कि अपने पॉलिसीधारकों का पैसा बड़े कॉरपोरेट समूह जैसे अडाणी और रिलायंस में जोखिम भरे निवेश के रूप में लगा रही है। लेकिन कंपनी ने इन आरोपों को मानने से साफ इनकार कर दिया है।
हर निवेश पूरी जाँच से करते हैं : LIC
LIC ने इन आरोपों को लेकर सफाई भी दी है। LIC का कहना है कि उसकी कुल 55 लाख करोड़ रुपये की बचत का प्रबंधन वह जिम्मेदारी से करता है। LIC ने कहा, “बिना सबूत के लगाए गए आरोप गलत हैं। हम अपने हर निवेश से पहले पूरी जाँच करती है। IRDAI के नियमों का पालन करते हैं और अंतिम निर्णय बोर्ड की मंजूरी से लिया जाता है, किसी एक अधिकारी या नेता की मनमानी से नहीं।”
LIC ने कहा- निवेश से नुकसान नहीं लाभ होगा
LIC ने बताया कि 2014 में उसका इक्विटी निवेश (शेयरों में निवेश) 1.5 लाख करोड़ रुपये था। आज यह बढ़कर 15.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यानी, निवेश में दस गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। LIC कई सेक्टरों में निवेश करती है। अभी उसकी 300 से ज्यादा भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी है। इनमें टाटा, बिड़ला, अडाणी, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। अडाणी समूह में LIC ने करीब 31,000 करोड़ रुपये लगाए थे। अब उसकी निवेश की कीमत बढ़कर 65,000 करोड़ रुपये हो गई है। यानी, यह निवेश नुकसान में नहीं, बल्कि दो गुना से भी ज्यादा लाभ में है।
जब विदेशी कंपनियां निवेश करती हैं, तो यह सही माना जाता है। LIC भी ऐसा ही कर रहा है। 2017 में LIC ने अडाणी ग्रुप में लगभग 5,000 करोड़ रुपये लगाए थे। उस समय, अमेरिका की बड़ी बीमा कंपनियों जैसे MetLife और Athene Life ने भी करीब 6,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
LIC ने पूछा कि विदेशी निवेशकों का यह कदम सही है, तो फिर LIC का जोखिम भरा कैसे माना जा सकता है?
LIC ने करोड़ों निवेशकों का भरोसा बनाए रखा
LIC कंपनी का कहना है कि हर निवेश उन्होंने भारतीय पॉलिसीधारकों के भविष्य, अच्छे रिटर्न और देश की आर्थिक तरक्की को ध्यान में रखकर किया है। यही अनुशासित रणनीति है, जिसने LIC को हमेशा लाभ में रखा है और करोड़ों निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है।
यह भी पढ़े : Karnataka CM News : कर्नाटक में कुर्सी का डर! 140 विधायकों के एलान पर सिद्धारमैया जाएंगे शिवकुमार के घर
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
