Site icon SHABD SANCHI

LIC Policy Revival Scheme 2025: जानें पूरी जानकारी

LIC Policy Revival Scheme 2025

LIC Policy Revival Scheme 2025

LIC Policy Revival Scheme 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा समय-समय पर अपने पॉलिसी धारकों के लिए विशेष योजना लेकर आता है इसी कड़ी में हाल ही में LIC Policy Revival Scheme 2025 शुरू की गई है यह स्कीम उन सभी ग्राहकों के लिए है जिनकी पॉलिसी प्रीमियम ना भर पानी के कारण लॅप्स हो चुकी है। ग्राहकों के द्वारा 17 अक्टूबर 2025 तक अपनी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करवा सकते हैं साथ ही अगर आपको लेट फीस में छूट का लाभ चाहिए तो वह भी उठा सकते हैं।

LIC Policy Revival Scheme 2025

क्या है LIC Policy Revival Scheme 2025?

यह पॉलिसी एक स्पेशल रिवाइवल कैंपेन है जो 18 अगस्त से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा इस अवधि में पॉलिसी धारक अपनी लॅप्स हो चुकी पॉलिसी को दोबारा से शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको-

और पढ़ें: RBI Floating Rate Savings Bond: सुरक्षित निवेश का बेहतर विकल्प

इस स्कीम का महत्व

LIC Policy Revival Scheme 2025 का मुख्य उद्देश्य है-

गौर करने वाली बात यह है कि LIC ने मेडिकल चेक-अप से संबंधित किसी भी नियम में कोई रियायत किसी को नहीं दी है। यानी पॉलिसी की शर्तों के अनुसार मेडिकल आवश्यकता पूरा करना ही होगा।

पॉलिसीधारकों के लिए सुझाव

LIC Policy Revival Scheme 2025 पॉलिसीधारकों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। यदि आपकी पॉलिसी किसी कारणवश बंद हो गई है, तो यह मौका उसे फिर से शुरू करने सकते है।

Exit mobile version