LIC Insurance Investment Plan: हम सभी को अपने भविष्य की चिंता अक्सर सताती है। अपने साथ साथ हमें अपने परिवार जनों के भविष्य का भी हमेशा ख्याल रहता है। ऐसे में यदि आप एक उच्च निवेश क्षमता वाले व्यक्ति हैं और अपने भविष्य के साथ-साथ अपने परिवार के भविष्य को सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसी निवेश योजना का विवरण जो आपको प्रीमियम जीवन बीमा योजना का लाभ देता है। यह बीमा योजना एलआईसी (LIC insurance policy) द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम है LIC जीवन शिरोमणि योजना, जीवन शिरोमणि योजना न केवल आपको बीमा सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि यह मनी बैक सुविधा, गंभीर बीमारियों का कवर और आकर्षक बोनस भी देती है।

LIC जीवन शिरोमणि बीमा योजना(LIC jeevan shiromani beema yojana)
एलआईसी जीवन शिरोमणि बीमा योजना हाई नेट वर्थ वाले निवेशकों के लिए डिजाइन की गई है। इस योजना में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 करोड़( minimum sum assured 1 crore) का होता है जो ज्यादा कमाई करने वाले लोगों के लिए एकदम परफेक्ट प्लान माना जाता है। इस योजना में सम एश्योर्ड की अधिकतम सीमा का कोई निर्धारण नहीं किया गया है। उम्मीदवार अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रीमियम का अमाउंट और अवधि डिसाइड कर सम एश्योर्ड के अमाउंट को बढ़ा सकता है।
LIC जीवन शिरोमणि योजना 1 Cr. के सम एश्योर्ड के लिए कितना प्रीमियम देना होगा?(LIC high premium plan)
LIC जीवन शिरोमणि बीमा योजना में यदि उम्मीदवार 1 करोड़ का सम एश्योर्ड पाना चाहता है और 20 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6 लाख से 7 लाख का प्रीमियम भरना होगा। इस प्रीमियम का भुगतान निवेशक वार्षिक ,अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक आधार पर कर सकता है।
LIC जीवन शिरोमणि योजना में निवेश के बाद क्या लाभ मिलते हैं(LIC beema yojana ke fayde)
LIC जीवन शिरोमणि योजना में निवेश करने के बाद निवेशक को 1 करोड रुपए तक का न्यूनतम सम एश्योर्ड मिलता है।
साथ ही निवेशक एक निश्चित अंतराल पर सम एश्योर्ड का एक भाग निकाल भी सकता है। इस योजना में गंभीर बीमारियों के लिए भी कवरेज प्रदान किया जाता है।
और पढ़ें: Zomato Business Down: क्या जोमैटो पर मंडरा रहा है वित्तीय संकट
इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी पूरी होने पर एक लम सम मेच्योरिटी अमाउंट मिलता है जिस पर इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स छूट मिलती है और मैच्योरिटी राशि पर 10( 10d )के अंतर्गत भी टैक्स छूट(LIC tax benefit) दी जाती है। इस योजना में एलआईसी मुनाफे में भागीदारी भी प्रदान करती है वहीं जरूरत पड़ने पर इस पॉलिसी को गिरवी रखकर आप लोन भी ले सकते हैं।
कुल मिलाकर यदि आप अभी एक उच्च निवेश करने वाले निवेशक हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ऐसी निवेश योजना तलाश रहे हैं जहां पर बेहतरीन रिटर्न और जीवन बीमा का लाभ भी मिले तो LIC जीवन शिरोमणि आपके लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन सिद्ध हो सकती है।