LG Electronics India IPO Allotment Status In Hindi | LG Electronics India के IPO के लिए Application Process 9 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो गई थी और अब इसका आवंटन 10 अक्टूबर को अंतिम रूप से जारी किया जा रहा है।
Investors के बीच इस IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2025 को NSE और BSE पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।
यह IPO पूरी तरह Offer for Sale (OFS) पर आधारित है, यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। इससे प्राप्त राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।
Supreme Court On Coldrif Cough Syrup: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कफ सिरप से बच्चों की मौत पर जनहित याचिका!
IPO की Price Band ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय की गई थी और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 13 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया गया था।
Subscription के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह IPO कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने 3.55 गुना आवेदन किया, जबकि Non-Institutional Investors (NIIs) का हिस्सा 22.44 गुना तक पहुंच गया।
Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने इसे 166.51 गुना तक सब्सक्राइब किया और कर्मचारियों की श्रेणी में भी 7.62 गुना आवेदन देखने को मिला। इन आंकड़ों से साफ है कि LG Electronics India के IPO को सभी श्रेणियों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
आवंटन की स्थिति जानने के लिए निवेशक NSE, BSE या Registrar (Kfin Technologies) की वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना PAN number, Application Number या Demat Account विवरण भरना होगा।
अगर निवेशक को शेयर आवंटित हुए हैं तो यह उनके Demat Account में जल्द ही दिखाई देंगे, वहीं जिनको आवंटन नहीं मिला है उनके पैसे कुछ ही दिनों में रिफंड कर दिए जाएंगे।
पाकिस्तान को AIM-120 मिसाइल दे रहा था US, PM Modi का Trump को कॉल गया और डील कैंसल!
LG Electronics India की शुरुआत वर्ष 1997 में हुई थी और आज यह देश में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी और अन्य उत्पादों का निर्माण व बिक्री करती है।
FY 2024 में कंपनी ने लगभग ₹21,352 करोड़ का राजस्व अर्जित किया और उसका शुद्ध लाभ करीब ₹1,511 करोड़ रहा।
कंपनी के पास दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, दो सेंट्रल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, 23 रीजनल सेंटर और 51 शाखाएँ हैं, जिससे उसका वितरण नेटवर्क बेहद मजबूत है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है।