Site icon SHABD SANCHI

30 फिट गहरे कुएं में गिरा तेदुआ, वन विभाग ने खटिया से ऐसे किया रेस्क्यू

धार। एमपी के धार जिले में बुधवार को एक तेदुआ 30 फिट गहरे कुंए में गिर गया। वन विभाग खटिया से रेस्क्यू करके उसे बाहर निकालने में सफल रहा। जानकारी के तहत धार जिले के कुक्षी विधानसभा अंतर्गत भगवां बेगलियापुरा गांव के किसान खूम सिंह के खेत में पुराना कुआ है। जिसमेें एक तेदुआ गिर गया और पानी कंम होने के कारण वह खोह में बैठा रहा। ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुच गए और वन विभाग को इसकी सूचना दिए।

खटिया से किया रेस्क्यू

कुआ में गिरे तेदुआ की जानकारी लगने पर पंक्षी वन मंडल की टीम मौके पर पहुची और 30 फिट नीचे बैठे तेदुआ को निकालने के लिए खटिया से रेस्क्यू किया। जानकारी के तहत वन विभाग की टीम ने इसके लिए तकरीबन 8 खटिया को सीढ़ी नुमा बाध कर कुएं के अंदर डाला। जिसके सहारे तेदुआ कुएं से उपर आ गया और बाहर निकलते ही जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिए।

घट रहे जंगल, बस्ती में पहुच रहे वन जीव

ज्ञात हो कि अब गांव ही नही शहरी क्षेत्रों में भी वन्य प्राणियों के पहुचने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसका कारण है कि लगातार जंगल कंम हो रहे है। जंगलीय क्षेत्रों में भी बसाहट बढ़ रही है। सरकार की नीति के चलते जमीनों को पट्रटे पर दिया जा रहा है। ऐसे में जंगल कंम हो रहे और वन्य जीवों को पानी एवं भोजन की समस्या आ रही है। यही वजह है कि वे जंगलों से रहवासी क्षेत्रों में पहुच रहे है।

बता दे कि एमपी के रीवा शहर के गुलाब नगर में एक तेदुआ मंगलवार को स्कूल के अंदर घुस गया था। घनी आबादी के बीच मौजूद स्कूल में तेदुआ की धमाचौकड़ी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित रहा। गनीमत रही कि स्कूल के लोगो ने उस कमरे को तत्काल लॉक कर दिया था। जिसमें तेदुआ घुस गया था। बाद में टाइगर सफारी की टीम रेस्क्यू करके उसे ले गई।

Exit mobile version