Fear of leopard in Rewa: इस घटना से रीवा में दहशत फैली हुई है. लोग बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. साथ ही शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं. इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि तीन मवेशियों का शिकार भी किया है.
रीवा शहर से महज 5 किलोमीटर दूर गड़रिया गांव के लोगों में तेंदुए की दहशत फैली हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिन से तेंदुआ गांव में घूम रहा है. लेकिन सर्चिंग में गायब हो गया. तेंदुए के मूवमेंट से ग्रामीण डरे हुए हैं. शाम होते ही सभी घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं. लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं. लोगों का कहना है कि तेंदुए ने तीन मवेशियों का शिकार भी किया है. DFO का कहना है कि तीन दिन पहले गड़रिया में तेंदुए का मूवमेंट हुआ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. गांव में सतर्कता बरतने के लिए मुनादी करा दी गई है.
दो गाय और एक बछड़े का शिकार
ग्रामीणों ने बताया कि 16 जुलाई की सुबह दो गाय और एक बछड़े का शव मिला है. जब सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो पता चला की तेंदुए ने ही मवेशियों का शिकार किया है. शिकार के बाद वह लोगों के घर के आसपास टहलता भी नजर आया था. इसकी सूचना जब वन विभाग को दी गई तो टीम ने गांव में तेंदुए की सर्चिंग शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों से कहा कि यदि कहीं भी नजर आए तो हमें सूचना देना।
बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया
ग्रामीणों में तेंदुए का ऐसा खौफ है कि लोग अपने पालतू जानवरों को घरों में सुरक्षित बांधकर रखने लगे हैं. इसके अलावा बच्चों को घर से बाहर खेलने जाने के लिए भी मना कर दिया है. तेंदुए के खौफ से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. गांववालों ने तेंदुए को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि यदि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसे जल्द से जल्द पकड़ना होगा।
इसे भी पढ़ें-MP News: क्राइम पेट्रोल देखकर प्रेमी से करवाई पति की हत्या
DFO ने क्या कहा?
DFO अनुपम शर्मा ने कहा कि गड़रिया से 20 किलोमीटर दूर गुढ़ जंगल है. यह तेंदुआ वहीं से आया होगा। मौके पर हमारी टीम वहां गई थी, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। स्थानीय ग्रामीणों को इस बारे में जागरूक किया गया है. गांवों में डुगडुगी बजाकर लोगों को आगाह किया गया है. ताकि वे सतर्क रहें। साथ कहा गया है कि जैसे ही की मूवमेंट हो तो वन विभाग को जानकारी दें.