नईगढ़ी के बंधवा गांव के घर में घुसा तेदुआ, मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीम ने किया रेस्क्यू

मऊगंज। ज़िले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवा गांव में मंगलवार को एक तेंदुआ युवक पर हमला करने के बाद घर में घुस गया। परिजन बाहर से घर का दरवाज़ा बंद कर तेंदुए को अंदर बंद कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेदुआ होने की पुष्टि की और तेदुआ को पकड़ने के लिए मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीम को सूचना दिए। दोपहर पहुची टीम ने तेदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया और पिजरें में भरकर मुकुंदपुर टाइगर सफारी ले गई है।

दहशत में रहे लोग

जानकारी के तहत बंधवा गांव में तेदुआ जिस घर में घुसा था वह घर सीएम सिंह पटेल का बताया जा रहा है और बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद है। तेदुआ ने इस दौरान गांव के ही शुभम साकेत नामक युवक पर हमला भी किया था और इसके बाद सीएम पटेल के घर में घुस गया। गांव के घर में तेदुआ की मौजूदी से बंधवा गांव सहित आसपास के ग्रामीण भी दहशत में रहे कि अगर तेदुआ घर से निकलता है तो वह किसी पर भी हमला कर सकता है, हांलाकि पुलिस बल और वन विभाग के लोग पूरे समय मौजूद रहें। ग्रामीणों को कहना है कि गांव में पहली बार तेदुआ आया है। वे खुद भी हैरान है कि तेदुआ कहा से उनके गांव में आ गया।

तब ली राहत की सांस

बंधवा गांव पहुचे रेस्क्यू दल ने तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेदुआ को काबू किया और उसे अपने वाहन में भरकर ले गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिए। ज्ञात हो कि वन जीव अक्सर गांव की ओर रूख कर रहे है। तेदुआ लगातार इस क्षेत्र में देखा जा रहा है। इससे पहले रीवा शहर के एक स्कूल में तेदुआ घुस गया था। वही अब गांव में तेदुआ की धमाचौकड़ी से वन जीवों का इस क्षेत्र में विचरण स्पष्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *