Site icon SHABD SANCHI

सतना के जंगल में तेदुए की धमाचौकड़ी, धारकूड़ी आश्रम के पास रही मूवमेंट

सतना। जिले के मझिगंवा वन परिक्षेत्र में वन्य प्रणियों की धमाचौकड़ी लगातर नजर आ रही है। जिले के अमुवा-मानिकपुर मार्ग स्थित धारकुंडी आश्रम के पास तेदुए की मूवमेंट देखी गई। इसका वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि सतना जिले के धारकूड़ी आश्रम के पास एक तेदुआ गाय का शिकार करके उसके पास विचरण कर रहा है।
राहगीर ने बनाई वीडियों
सतना जिले के धारकुड़ी आश्रम के पास से जिस तेदुए की वीडियों सामने आ रहा है। उसे किसी राहगीर ने बनाया है। ज्ञात हो कि एमपी सरकार वन्य प्रणियों के संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा को लेकर न सिर्फ अलर्ट है बल्कि एमपी में तेदुए का कुनबा बढ़ाने का प्रयास भी कर रही है। देशी-विदेशी तेदुए एमपी की भू-धरा पर तैयार किए जा रहे है। ऐसे में सतना जिले के मझिगंवा वन क्षेत्र में तेदुए का विचरण करना वन जिवों के लिए सुखद माना जा रहा है।

Exit mobile version