Lenskart IPO News: पैसे का कर लो कर जुगाड़, लेंसकार्ट का जल्द आने वाला है IPO!

Lenskart IPO News: चश्में का जब भी जिक्र होता है तो Lenskart का नाम जेहन में आ जाता है. ऐसे में चश्में और अन्य Eyewear बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी Lenskart का नाम आपने सुना ही होगा. गौरतलब है कि, यह कंपनी चश्मे के फ्रेम बनाने से लेकर चश्मे तैयार कर बेचती है. इसकी दुकानें भी हैं और ऑनलाइन बाजार में भी इसकी शानदार उपस्थिति है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है. जी हां, इसके शेयरहोल्डर्स ने IPO लाने की योजना को मंजूरी दे दी है.

Capital Market में पहुंचेगी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले दिनों ही लेंसकार्ट के शेयरहोल्डर्स ने IPO लाने की योजना को मंजूरी दी है. कंपनी रजिस्ट्रार के दफ्तर से यह जानकारी मिली है. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार Lenskart IPO के जरिए ₹2,150 करोड़ यानी 250 मिलियन डॉलर जुटा सकती है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी कुल मिलाकर $1 बिलियन तक IPO से जुटा सकती है.

जल्दी ही SEBI के सामने होगा आवेदन

लेंसकार्ट जल्दी ही पूंजी बाजार के नियामक SEBI के समक्ष DRHP (draft red herring prospectus) जमा करेगी. यदि सेबी से इसकी मंजूरी मिल जाती है तो फिर जल्दी ही इसके आईपीओ प्रोग्राम की घोषणा हो जाएगी.

Lenskart की आमदनी कितनी है

Global Investment Firm Fidelity ने हाल ही में Lenskart का वैल्यूएशन 6.1 बिलियन डॉलर बताया है. कोरोना काल बीतने के बाद कंपनी के बिजनेस में जबरदस्त तेजी देखी गई है. FY 2023-24 में Lenskart का Revenue (राजस्व) 43 फीसदी बढ़कर 5,427.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. यह इससे एक साल पहले 3,788 करोड़ रुपये था. सिर्फ यही नहीं, कंपनी का घाटा भी लगातार कम हो रहा है. FY23 में जहां घाटा ₹63 करोड़ था, वहीं FY24 में यह घट कर महज ₹10 करोड़ रह गया है.

इतने ज्यादा हैं स्टोर

Lenskart वर्तमान में तेजी से विस्तार कर रहा है. Lenskart के Store न सिर्फ इंडिया में खूब खुल रहे हैं, बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी यह कंपनी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. अभी इसके पास दुनियाभर में 2,500 से ज्यादा स्टोर हैं. इसमें लगातार इजाफा ही हो रहा है. इस समय कंपनी दक्षिण भारत में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है. इसमें ₹1,660 करोड़ (200 मिलियन डॉलर) का निवेश किया जा रहा है.

इनका भी IPO का Set Up हो रहा है

Lenskart के ही नहीं बल्कि कई ऐसे स्टार्ट अप हैं जिनका IPO आने की खबरें बाजार में आ रही हैं जैसे Groww, Meesho, PhysicsWallah और Pine Labs जैसी कई और स्टार्टअप भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी साल लगभग 14 नई कंपनियां शेयर बाजार से ₹20,000 करोड़ से ज्यादा जुटाने की कोशिश करेंगी.

कैसे करें IPO में निवेश

IPO में पैसा लगाना एकदम आसान काम है, आपके पास जो भी Demat Account है उसके जरिए आप IPO के Option में जाकर इनमें पैसे लगा सकते हैं. लेकिन सबसे जरूरी बात यह है की अगर आप IPO में पैसे लगा रहे हैं या लगाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी स्टडी जरूर कर लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *