MP: लीला साहू ने सांसद से कहा- अब हेलीकॉप्टर भेजिए, हमें उठवा लीजिए

sidhi news

Leela Sahu vs Sidhi MP: सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की गर्भवती लीला साहू, जिनका नौवां महीना चल रहा है, ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से हेलीकॉप्टर भेजने की अपील की है। लीला ने सांसद के पुराने बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने की बात कही थी। खराब सड़क के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जिसके चलते लीला ने यह मांग उठाई है।

Leela Sahu vs Sidhi MP: सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की रहने वाली लीला साहू ने एक बार फिर खराब सड़क का मुद्दा उठाया है। प्रसव पीड़ा से गुजर रही लीला ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को उनका पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा है कि उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जाए। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में लीला ने कहा, “सांसद ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर से उठवाएंगे। अब वह वक्त आ गया है, क्योंकि गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती। मुझे सीधी के अस्पताल में भर्ती होना है।” इस बयान ने खराब सड़क के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि, गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है।

सांसद राजेश मिश्रा ने क्या कहा था?

लीला के वायरल वीडियो के बाद बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा था, “सड़क निर्माण में समय लगता है। कई बार काम रुक जाता है। सड़क कोई विश्वकर्मा नहीं बनाते कि चमत्कार हो जाए।” उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस लीला साहू को मोहरा बना रही है। मिश्रा ने यह भी कहा था, “अगर बात डिलीवरी की है, तो गांव में हवाई सेवा से भी मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। लीला डिलीवरी की संभावित तारीख बताएं, हम एक हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल पहुंचा देंगे। अगर उनकी इच्छा हो, तो वे अभी अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं।”

पुराने हादसे ने शुरू की थी जंग

लीला का आंदोलन तब शुरू हुआ, जब गांव की दो महिलाओं, ममता और सीमा, की खराब सड़क के कारण समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से मौत हो गई थी। ममता, लीला की भाभी थीं, जिन्हें खटिया पर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लीला ने वीडियो के जरिए नेताओं से सवाल किया था, “हमने 29 सीटों पर समर्थन दिया, फिर भी सड़क क्यों नहीं मिली?” अब विधायक ने जेसीबी मशीनें भेजकर गांव की सड़क पर अस्थायी समतलीकरण शुरू करवाया है। लेकिन लीला का कहना है कि जब तक पक्की सड़क नहीं बनेगी, उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *