सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू बेबाकी के साथ अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है। वे जनहित के मुद्रदों को पूरी तरह से उठाती है। लीला साहू अब किसानों की समस्याओं को उठाते हुए केन्द्रीय कृर्षि मंत्री शिवराज चौहान से किसानों की समस्या को लेकर आवाज उठाई और कहा है कि शिवराज मामा अब समय आ गया है।
अब मध्यप्रदेश में देखाई दया
ग्राम खड्डी निवासी लीला साहू ने 2 नवंबर को एक वीडियो जारी किया। जिसमें खराब फसल को दिखाते हुए बोल रही है कि सीधी जिले के कई गांवों में बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल पानी में डूबकर सड़ने लगी है। उन्होने किसानों की आवाज उठाते हुए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। इसमें उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आवाज उठाते हुए कहा कि आप तो सभी पर दया दिखाते है। अब समय आ गया है कि मध्य प्रदेश के किसानों पर दया दिखाएं, क्योकि फसलें पूरी तरह से खराब हो गई, लेकिन अभी तक खराब फसलों को देखने के लिए कोई नही आया है। लीला साहू ने मांग की है कि तुरंत कलेक्टर और पटवारी भेजकर फसल का सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
सड़क की आवाज उठा कर बनी चर्चा में
ज्ञात हो कि लीला साहू इसके पहले गांव की सड़क को लेकर आवाज उठा चुकी है। जिसमें बताया था कि गांव में सड़क नही है। प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री जी सड़क बनवा दें, क्योकि गांव में प्रेग्नेंट महिलाएं है और वे अस्पताल कैसे जाएगी। उनकी यह मांग देश भर में आवाज बनी, तो अब किसानों एवं खराब फसलों को लेकर लीला ने आवाज उठाई है।
