रीवा। मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा महाराष्ट्र मंडल रीवा के सहयोग से व्याख्यान और गायन का आयोजन टीआरएस कालेज के सभागार में किया गया। मराठी साहित्य अकादमी के आवर्तन श्रृंखला के तहत मराठी संतों के भजनों और अभंग की व्याख्या सहित गायन का आयोजन किया गया। जबलपुर से आए कलाकार डाक्टर क्षमा माण्डवीकर एवं डाक्टर नेहा नितिन उपाध्ये ने अपने व्याख्यान और गायन की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस दौरान उन्होंने संत तुकाराम ज्ञानेश्वर, तुलसीदास, मीरा बाई और कबीर के भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर निगम आयुक्त डाक्टर सौरभ सोनवणे द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनोद भट्ट द्वारा व आभार प्रदर्शन दर्शना वाकडे द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।