उन्होंने (CM YOGI) ने कहा, “मतभेद का सवाल कहां से आता है? आखिर मैं यहां पार्टी की वजह से ही बैठा हूं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM YOGI) की पहचान उनकी बेबाक छवि है। जिस तरह से वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं, उसके लिए भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। आने वाले समय में कई लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं। क्या योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं? जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का क्या जवाब था?
यह भी पढ़ें है निर्दोष मुसलमानों को गुमराह कर रहा विपक्ष: KIREN RIJIJU
न्यूज एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू दिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू दिया। इसमें वह वक्फ बिल और भाषा विवाद समेत देश से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते नजर आए। इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी सवाल किया गया। इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया।
राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं -CM YOGI
उनसे पूछा गया, ‘आरएसएस आपको पसंद करता है, पीएम मोदी आपको बहुत पसंद करते हैं, आपको उपयोगी (यूपीयोगी) बताते हैं। इस देश का एक बहुत बड़ा वर्ग आपको किसी दिन प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है, इस बारे में आप क्या कहेंगे? ‘सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी (CM YOGI) ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश की जनता के लिए यहां बैठाया है। राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है। ठीक है, अभी हम यहां काम कर रहे हैं, लेकिन मैं वास्तव में एक योगी हूं। हम जब तक यहां हैं, तब तक काम कर रहे हैं। इसके लिए भी एक समय सीमा होगी।
भाजपा पार्टी को लेकर बोले CM YOGI
इस दौरान सीएम योगी ने केंद्रीय नेताओं से मतभेदों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने (CM YOGI) ने कहा, “मतभेद का सवाल कहां से आता है? आखिर मैं यहां पार्टी की वजह से ही बैठा हूं। अगर केंद्रीय नेताओं से मेरे मतभेद हैं, तो क्या मैं यहां बैठ सकता हूं? दूसरी बात यह है कि (चुनाव) टिकटों का वितरण पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है और सभी मामलों पर संसदीय बोर्ड में चर्चा होती है। मामले पूरी जांच के बाद ही वहां पहुंचते हैं। इसलिए बोलने के लिए तो कोई कुछ भी कह सकता है…कोई किसी का मुंह बंद नहीं कर सकता।”
हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए-CM YOGI
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले को सही ठहराते नजर आए। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में लोगों से अनुशासन सीखने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग ऐसा कह रहे हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए। कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ। यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। लोग श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन अभद्रता का माध्यम नहीं बनने चाहिए।