Site icon SHABD SANCHI

लक्ष्मण सिंह का केजरीवाल पर तंज कहा- इस बार बीयर से तोड़ेंगे अनशन?

Laxman Singh

Laxman Singh

Lakshman Singh Viral Tweet on Arvind Kejriwal: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) एक बार चर्चा में है. इस बार लक्ष्मण सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सोशल मिडिया पर निशाना साधा है.

MP Political News:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इन दिनों शराब घोटाले मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं. कांग्रेस समेत तमाम INDIA गठबंधन के घटक दल उनकी इस गिरफ़्तारी का विरोध कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh के भाई Lakshman Singh अलग ही राग अलाप रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दिग्विजय के भाई का शराब घोटाले पर बड़ा बयान सामने आया है. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया समेत खुद कांग्रेस को परेशान कर रहा है.  

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने केजरीवाल को लेकर कहा कि-अरविंद केजरीवाल जी जेल में हैं जिन्होंने सत्याग्रह कर पानी और नमक से अपना व्रत तोड़ा था और पार्टी बनाकर सरकार दो प्रदेशों में बनाई थी।दुख की बात है कि वो शराब घोटाले के आरोप में बंद हैं।सत्ता का प्रभाव है।अब शायद अनशन नमक पानी से नहीं,बीयर से तोड़ेंगे।

पहले भी पार्टी के खिलाफ बोल चुके हैं लक्ष्मण

बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं, जब कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई अपनी ही पार्टी की गाइडलाइन से अलग चलते दिखाई दिए हों, एक बार तो लक्ष्मण सिंह राहुल गांधी तक को छोटा नेता कह दिया था. विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद 30 जनवरी को लक्ष्मण सिंह गुना पहुंचे थे. यहां उन्होंने राहुल गांधी पर सवाल खड़ा किया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि “राहुल गांधी एक सांसद हैं. वो अध्यक्ष नहीं हैं, और कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं.

इसके अलावा राहुल गांधी कुछ नहीं हैं. तो राहुल गांधी को इतना हाइलाइट आप लोग भी मत करिए, न हम करें. वो एक सांसद हैं. केवल एक सांसद हैं और हमारे जो सांसद हैं उनकी-उनकी बराबरी है. कोई जन्म से नहीं हो जाता है. अपने कर्म से होता है. तो राहुल गांधी को इतना ज्यादा बड़ा नेता मत मानिए, मैं तो नहीं मानता, साधारण सांसद हैं” 

Exit mobile version