Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बाइक उड़ाने वाले एपीएस के छात्र को वकीलों ने पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ

रीवा। रीवा जिला न्यायालय परिक्षेत्र स्थित अधिवक्ता चेम्बर की पार्किग से बाइक उड़ाने वाले एपीएस के छात्र को वकीलों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की दर्जनों वारदातों से पर्दा उठ सकता है।
एपीएस विश्वविद्यायल का बता रहा छात्र
न्यायालय परिक्षेत्र सेें बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक अपना नाम अभिषेक द्विवेदी निवासी तिघरा बता रहा है। अधिवक्ताओं की पूछताछ में बताया है कि वह एपीएस विश्वविद्यायल में पढ़ाई करता है और पैदल ही न्यायालय परिसर पहुचा था। जहा धोखे से बाइक लेकर जा रहा था, बहरहाल पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
लगातार चोरी हो रही है रीवा में बाइक
जिस तरह से शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है, उससे यह साफ जाहिर है कि शहर में बाइक चोरी की गैंग सक्रिय है और वह लगातार शहर के भीड़ वाले क्षेत्र से बाइक चोरी कर रहे है। तकरीबन एक माह के अंतराल में ही अमहिया थाना अंतर्गत हेडगेवार नगर से एक मीडिया कर्मी की बाइक नाकब लगाकर पहुचा युवक चोरी करके ले गया था। ऐसी शहर में कई घटनाएं जिनकी सच्चाई पुलिस पकड़े गए आरोपी से निकाल सकती है।

Exit mobile version