Site icon SHABD SANCHI

Baba Siddiqui Murder : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई का हाथ? क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा

Baba Siddiqui’s murder Case: एनसीपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को बताया कि हत्या की साजिश कनाडा के गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने रची थी। अनमोल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ में यह बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशीलसिंह उर्फ डब्बू के जरिए हमले की साजिश रची थी। सूत्रों के मुताबिक डब्बू ने राजस्थान से हथियार मंगवाए और हमलावरों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई।

स्नैपचैट के जरिए भेजी जीशान सिद्दीकी की तस्वीर। Baba Siddiqui Murder

पुलिस का दावा है कि सुजीत के कब्जे से पांचवां हथियार भी बरामद कर लिया गया है। सूत्रों को माने तो अनमोल ने हत्या को अंजाम देने के लिए शूटरों को स्नैपचैट के जरिए बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थी। अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कनाडा में छिपा हुआ है। उसने हत्या से एक महीने पहले सिद्दीकी के घर और आसपास की रेकी करने के लिए भाड़े के शूटरों को निर्देश दिए थे।

अनमोल का नाम कई आपराधिक मामले दर्ज। Baba Siddiqui Murder

अप्रैल में अनमोल ने फेसबुक पर पोस्ट कर सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ सलमान खान के घर पर फायरिंग करने और पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर उनकी हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। अनमोल बिश्नोई ने 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार और रसद सहायता प्रदान की थी।

क्या अनमोल बिश्नोई ने सुशील सिंह के साथ मिलकर साजिश रची थी?

आपको बता दें कि पुलिस ने डब्बू और कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पहले तीन आरोपियों धर्मराज कश्यप, गुरनैल सिंह और प्रवीण लोनकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शुक्रवार को लुधियाना से गिरफ्तार किए गए डब्बू ने अनमोल बिश्नोई से शूटरों की बात करवाई थी। पुलिस ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशील सिंह उर्फ डब्बू के जरिए हमले की साजिश रची थी।

Read Also : http://Israel-Iran War : सुप्रीम लीडर खामनेई की आई पहली प्रतिक्रिया, ईरान इजरायल पर नहीं करेगा जवाबी वार

Exit mobile version