Site icon SHABD SANCHI

Baba Siddique Murder Case : लॉरेंस विश्नोई गैंग ने अपने सर ली बाबा सिद्धिकी की हत्या की जिम्मेदारी

Baba Siddique Murder Case : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को संबोधित करते हुए कहा कि हम यह युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन आपने हमारे भाई को नुकसान पहुंचाया। गैंग ने धमकी दी जो सलमान ख़ान और दाऊद के लोग अपना हिसाब-किताब रखें। हालांकि आजतक ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मुंबई पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है।

हरियाणा और यूपी के दो शूटर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह (23) और यूपी के बहराइच के धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है। जबकि तीसरा शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसका नाम शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (20) है और वह भी यूपी के बहराइच का रहने वाला है।

Baba Siddique Murder Case का चौथा आरोपी Zeeshan Akhtar जालंधर से गिरफ्तार

यूपी के शूटर धर्मराज का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब यूपी पुलिस से उनका आपराधिक इतिहास जानने के लिए संपर्क किया, तो जिले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा कस्बे के रहने वाले हैं। हालांकि, हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत के खिलाफ पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है। उसने अपने बड़े भाई की सुआ घोंपकर हत्या कर दी थी।

दोनों शूटर मजदूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश से पुणे गए थे

पता चला है कि धर्मराज कश्यप और शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम मजदूरी करने के लिए पुणे आए थे। शिवा करीब 5-6 साल से पुणे में एक स्क्रैप डीलर के पास काम कर रहा था। शिवा ने कुछ महीने पहले धर्मराज को काम के लिए पुणे बुलाया था। कॉन्ट्रैक्ट देने वाले शख्स ने शिवा और धर्मराज से गुरमेल की मुलाकात कराई थी। हालांकि, क्राइम ब्रांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों पुणे से मुंबई कैसे पहुंचे।

Exit mobile version