Death threats to Pappu Yadav : लॉरेंस विश्नोई नाम का डर पूरे देश में फैला हुआ है आज देश का हर व्यक्ति लॉरेंस विश्नोई के बारे में कुछ गलत बोलने से कतरा रहा है, सलमान खान और न जाने कितने लोगों को लॉरेंस विश्नोई गैंग से फोन से धमकी आ चुकी हैं इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने व्हाट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी है। सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। साथ ही ऑडियो कॉल से जुड़े व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं।
जान से मारने की धमकी के साथ दिया गया अल्टीमेटम। Death threats to Pappu Yadav
वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई बार-बार पप्पू यादव को अपना भाई बता रहा है। साथ ही उनके काम की तारीफ भी कर रहा है। वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई यह भी कह रहा है कि जब उसने 10 मिनट तक जेल चैंबर बंद होने के बाद फोन किया तो उसने उसका फोन क्यों नहीं उठाया?और जब फोन खत्म होने को था तो अचानक लॉरेंस के भाई ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए 3 घंटे का अल्टीमेटम दिया है ऐसा ऑडियो में साफ देखा जा सकता है । हालांकि हमारा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अब तक लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पांच बार धमकियां आ चुकी हैं।
इस मामले पर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सांसद को मिली इन धमकियों की जानकारी मुझे भी मीडिया से मिली है। वर्तमान में पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है इससे पहले इससे उच्च कोटि की सुरक्षा मिली हुईंती। आपको बता दें कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मीडिया सूत्रों की माने तो अब तक उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 5 बार धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। उन्होंने खुद को पप्पू यादव का पीए बताकर बातचीत रिकॉर्ड की है। इस संबंध में पप्पू यादव ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी भी दी है।
पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से की सुरक्षा की मांग। Death threats to Pappu Yadav
लॉरेंस विश्नोई के डर से पहले ही पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर 2024 को गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जीवनकाल में एक बार बिहार विधानसभा का सदस्य और छह बार सांसद (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। आपको बता दें इससे पहले भी मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमले हुए हैं। जिसको लेकर मुझे वाई प्लास की सुरक्षा प्रदान की गई थी कई बार नेपाल के माओवादी संगठन समेत कई जातिवादी अपराधियों ने मुझ पर हमला किया है। भगवान की कृपा से मैं बच गया हूं।
2019 में वाई प्लस सुरक्षा घटाई गई Death threats to Pappu Yadav
पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘जब नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने मेरे मोबाइल पर मुझे धमकी दी थी। मुझे 2015 में केंद्रीय गृह विभाग द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। फिर 2019 में मेरी सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी की कर दी गई। मुझमें सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्याएं करने वाले एक शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे गाली दी। इतना ही नहीं, उसने मेरे घर में घुसकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।