Lawrence Bishnoi Threat to Pakistan : भारत की नाक में दम करने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने का एलान किया है। लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान को बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने एक पोस्ट जारी कर आतंकी हाफ़िज़ सईद की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर लिखा, “पहलगाम हमले का बदला लूंगा, 1 लाख के बराबर एक मारेंगे। तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।”
लॉरेंस ने पाक से कहा- पहलगाम का बदला लूंगा
बुधवार को सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को धमकी दी है। लॉरेंस ने आतंकी हाफ़िज़ सईद को टारगेट बताया है। पोस्ट में लॉरेंस ने पाकिस्तानी आतंकी हाफ़िज़ सईद की फोटो भी शेयर की है, जिसमें क्रॉस लगाया है। इस पोस्ट के साथ लॉरेंस ने लिखा, “राम-राम सभी भाइयों को, जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ। बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा है, इसका बदला हम जल्दी ही लेंगे। इन्होंने हमारे नाजायज आदमी मारे हैं। हम इनके जायज मारेंगे। एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर, जो 1 लाख के बराबर होगा।”
आतंकी हाफ़िज़ सईद को मरेगा Lawrence Bishnoi
बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का भी चीफ है। ये एक दूसरे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर भी है। हाफिज सईद ने आतंकी हमला करवाया था। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने 25 पर्यटकों सहित 26 लोगों की हत्या कर दी थी। अब लॉरेंस ने इसी आतंकी हाफिज सईद को मारने की धमकी दी है। लॉरेंस ने हाफिज की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस ने लिखा, “तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेंगे और ऐसी नीच हरकत करोगे तो पाकिस्तान में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।”
वैश्विक आतंकी घोषित है Hafiz Said
जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने भी पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। हाफिज पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का घोषित है। क्योंकि हाफिज का लश्कर संगठन ही वैश्विक आतंकी में आतंकी गतिविधियों को फंडिंग करता है।
साबरमती जेल में बंद है Lawrence Bishnoi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लॉरेंस ग्रुप के अलावा जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का भी नाम लिखा हुआ है। बता दें कि लॉरेंस पिछले 9 साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। लॉरेंस का नाम मूसेवाला-गोगामेड़ी समेत कई कत्ल केसों में शामिल है। लॉरेंस के ऊपर 84 मुकदमे दर्ज हैं। लॉरेंस को 2016 में नेपाल से गिफ्तार किया था, तब से वह जेल में बंद है।
Also Read : Alok Joshi Head NSA Board : पीएम मोदी ने अलोक जोशी को क्यों सौंपी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड की कमान?