लॉरेंस बिश्नोई की खुनस सलमान खान से पुरानी है. लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर से सलमान को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद से उनकी सिक्योरिटी को रिव्यू किया है, और उनसे सतर्क रहने को भी बोला गया है.
गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर अटैक हुआ था. जिससे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का काम कहा गया था. जिसके बाद गिप्पी ने कहा कि उनका सलमान खान से करीबी रिस्ता नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक फेसबुक अकाउंट से लिखा गया है कि सलमान खान को दाऊद भी नहीं बचा सकता। सलमान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. कहा जा रहा है कि उन्हें यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गई है. जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीनियर ऑफिसर का कहना है कि.
धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी को रिव्यू किया गया है. ताकि कोई लूपहोल न रहे. हमने उनसे बात की है और सतर्क रहने को कहा है. साथ ही सिक्योरिटी से जुडी कुछ और बातें भी डिस्कस की
कुछ दिन पहले सिंगर गिप्पी के कनाडा वाले घर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गिप्पी कुछ दिन पहले ही इस घर में शिफ्ट हुए हैं. गाड़ी पर भी गोलियां लगी थी. हमले के कुछ समय बाद लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक फेसबुक अकॉउंट से एक पोस्ट शेयर की गई. जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी ली गई.
पोस्ट में आगे लिखा था कि सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारे रिएक्शन की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. हम सभी जानते हैं वो कैसा इंसान था.
जब विक्की मिड्डूखेड़ा था तो तुम उसके आस-पास मंडराते रहते थे और उसके बाद तुमने सिद्धू के लिए शोक मनाया. तुम हमारे रडार पर हो, अब हम तुम्हें बताएंगे. ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था. पूरी फिल्म तो अभी बाकी है. याद रखना मौत के लिए वीजा की ज़रूरत नहीं होती, ये बिन बुलाये आती है’.
लॉरेंस बिश्नोई के इस मैसेज के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी बात रखी. न्यूज़ 18 के साथ बात करते हुए गिप्पी ने कहा,
मेरी सलमान खान से साथ कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला गया है. जो कुछ हुआ है, मैं उससे अब भी सदमें में हूं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार Salman Khan को जान से मारने की धमकी दे चुका है. एक कथित टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि सलमान ने बिश्नोई समाज का अपमान किया है और वो उनसे बदला लेना चाहता है. उसने कहा कि सलमान को मारना उसके जीवन का मकसद है. बचपन से मेरे मन में सलमान को लेकर गुस्सा भरा हुआ है. सलमान का नाम 1998 के ब्लैकबक केस में शामिल था. उसी वजह से लॉरेंस उन्हें मारना चाहता है.