Rajiv Shukla In Lahore | लव की समाधि | श्रीराम पुत्र लव | Lavapuri | लाहौर शहर का क्या है इतिहास | Lav Ki Samadhi राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला इन दिनों बीसीसीआई उपाध्यक्ष होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी के सिलसिले में पाकिस्तान पहुंचे हुए हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे लाहौर स्थित भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर भी गए. राजीव शुक्ला ने उनकी समाधि पर पूजा-अर्चना करते हुए तस्वीर एक्स पर पोस्ट की है. इतना ही नहीं वो यह भी बताते हैं कि भगवान राम के दूसरे पुत्र कुश के नाम पर ही पाकिस्तान का शहर कसूर है.
पुराणों और प्राचीन ग्रंथों के अनुसार, भगवान राम के पुत्र लव ने लाहौर को बसाया था, और उनके भाई कुश ने कसूर की स्थापना की थी। कई इतिहासकार मानते हैं कि लाहौर का प्राचीन नाम लवपुरी या लावापुरी था, जो धीरे-धीरे लाहौर बन गया।लेकिन इतिहासकारों की राय इस पर बटी हुई है। कुछ मुस्लिम यात्रियों और फारसी विद्वानों ने इसे लुहावर, लुहार, राहवार और लोहावर तक कहा है। प्रसिद्ध फारसी विद्वान अल-बरूनी इसे लोहावर नाम से उल्लेखित करते हैं, जबकि महान कवि अमीर खुसरो इसे लहनूर कहते हैं।