Site icon SHABD SANCHI

रीवा के नागरिकों को नगर निगम की सेवाओं का घर बैठे मिलेगा लाभ, माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ

Launch of My Rewa Citizen App

Launch of My Rewa Citizen App

Launch of My Rewa Citizen App: नगर पालिक निगम रीवा द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभारंभ किया। यह ऐप नागरिकों की सेवा में एक स्मार्ट पहल है। जिसके माध्यम से रीवा के नागरिक नगर निगम की सेवाओं से जुड़कर घर बैठे आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

माय रीवा सिटीजन ऐप में शिकायत पंजीकरण, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, नाली, सड़क, सीवरेज, पेयजल सहित सेवा ट्रैकिंग और समाधान स्थिति को देखा जा सकेगा। इसके माध्यम से आमजन सुझाव, फीडबैक प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सम्पत्तिकर, जलकर भुगतान, अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र व ई चालान सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। ऐप में शिकायत के साथ फोटो अपलोड करने, गूगल मैप आधारित स्थान चिन्हांकन, वन स्टाप प्लेट फार्म में शिकायतों, सेवाएँ, सरल व पारदर्शी इंटरफेस, डैशबोर्ड तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण आदि की सुविधा भी रहेगी।

Exit mobile version