रीवा में खेली जाएगी ब्रजधाम की लठ्ठमार होली, तैयारियां शुरू, जानिए कब होगा आयोजन

Lathmar Holi of Brajdham will be played in Rewa

Lathmar Holi of Brajdham will be played in Rewa: रीवा में हिन्दू धर्म परिषद के तत्वाधान में आगामी 25 मार्च को सायं 4 बजे से स्थानीय सॉई मंदिर के प्रांगण में ब्रजधाम की लठ्ठमार होली का प्रदर्शन विभिन्न डांस ग्रुपों के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। जिसके लिये तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।

इस दौरान कलाकारों द्वारा होली रास, गरवा, नृत्य, गीत-संगीत, फाग की प्रस्तुतियां दी जायेगी।  कलाकारों को परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे। हिन्दू धर्म परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी, आजीवन संरक्षक सुरेश विश्नोई, रामसखा यादव के मार्गदर्शन में अध्यक्ष डॉ. प्रवीर चंद दुबे द्वारा आयोजन की तैयारी की जा रही है। 

 आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान, मुकेश एण्ड मुकेश आर्केस्ट्रा, रिदम म्यूजिकल, ग्रामीण बाल प्रतिभा मंच, सॉई मंदिर परिवार, धर्मपरिवार, गुड मार्निग क्लब, बजरंग संघ, कलम परिवार का सहयोग रहेगा। यह जानकारी संयोजक सुमित मांजवानी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *