शादियों का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में हर कोई सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी का सोच रहा है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि पिछले महीने जिस तरह से सोने चांदी की कीमतों में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है उसके बाद यह सही समय है खरीदारी का या नहीं इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आपको विशेषज्ञों की राय बताएंगे की आखिर अप्रैल महीने में सोने चांदी की कीमतों में कैसा उतार चढ़ाव होगा..
आखिर क्यों बढ़ीं कीमतें?
फरवरी और मार्च का महीना सोने चांदी की कीमतों ने कई बार अपने अधिकतम के Record को तोड़ दिया यानी Gold Silver all time high पर रहे ऐसे में ग्राहकों ने भी इस बात का इंतजार किया की April महीने में शायद कीमतों में नर्मी आए तो उसी समय खरीदारी करेंगे लेकिन उनका ख्याल सही है भी या नहीं experts के माध्यम से बताएंगे की आने वाले समय में कीमतें बढ़ेंगी या घटेंगी. इन बढ़ती कीमतों के पीछे सबसे बड़ी वजहों में से प्रमुख वजहें वैश्विक चिंताएं जिनमे (China-US, Ukraine) जैसे मुद्दे हावी रहे. Central Bank का सोना खरीदना रहे.
Gold Silver Price in April
Gold और Silver के बढे हुए Rate के बीच में अगर कोई यह बताने वाला या अंदाजा लगाने वाला मिल जाए की आखिर आगामी समय में Gold Silver Price क्या होंगे तो राहत मिल जाए, February और March में सोने चांदी की गदर के बाद अब April में लोगों को बेसब्री से इंतजार है की कीमतें गिरे और लोगों अपने घर के लिए Ornaments बनवाएं, एक्सपर्ट के मुताबिक Gold Global Price 3100 डॉलर तक जा सकता है. तो वहीं भारत में 91000 रुपये के पार जा सकता है. MK Global की Riya Singh ने बताया की सोना अभी 2975 डॉलर से 3035 डॉलर के बीच रह सकता है. लेकिन अगर Trade War की आशंका आई तो फिर यह 3150 Dollar तक भी जा सकता है. भारत में रुपया कमजोर होगा तो कीमतें और बढ़ेंगी.
बड़े शहरों में Gold Silver Current Price
Gold Silver Price in Delhi
Gold – 89,010 रुपये प्रति 10 ग्राम
Silver – 1,00,410 रुपये प्रति किलो ग्राम
Gold silver Price in Mumbai
Gold- 89,160 रुपये प्रति 10 ग्राम
Silver- 1,00,880 रुपये प्रति किलो ग्राम
Gold silver Price in Banglore
Gold- 89230 रुपये प्रति 10 ग्राम
Silver- 1,00,660 रुपये प्रति किलो ग्राम
Gold silver Price in Chennai
Gold- 89,420 रुपये प्रति 10 ग्राम
Silver- 1,00,880 रुपये प्रति किलो ग्राम