Late night ruckus in Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में घर के बाहर बैठे लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर पत्थरबाजी किए जाने की घटना सामने आई है। सरहंगों द्वारा अचाना किए गए हमले में दो युवकों के सिर पर पत्थर लगने से चोटें आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया गया।घटना बीती रात शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र बिछिया स्थित चोपड़ा स्कूल के ठीक पीछे की है। जहां आधा दर्जन बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर मारपीट व पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया साथ ही मंदिर, घर और वाहनों पर पत्थर भी बरसाए। पीड़ितों द्वारा घटना की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में की गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया स्थित चोपड़ा स्कूल के पीछे की है। घटना के संबंध में पीड़ित अमित मिश्रा व अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वारदात की रात वह घर के बाहर मोहल्ले के लोगों के साथ बैठकर आग ताप रहे थे, तभी स्थानीय सरहंगों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हुए विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने पहले लाठी-डंडे से मारपीट की और जब पीड़ितों ने हल्ला गुहार किया तो उन्होंने जमकर पत्थरबाजी की। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, मामले में जिन लोगों पर मारपीट व पत्थरबाजी का आरोप है उनमें नाजिम, साहिल, पीयूष, साबिर और सलमान शामिल हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।