Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में देर रात हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल

Mauganj

Mauganj

Late night accident in Mauganj youth seriously injured: मऊगंज जिले के नईगढ़ी-गढ़ मार्ग पर रिमारी के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक शख्स को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार मिश्रा एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने नईगढ़ी जा रहे थे। इसी दौरान रिमारी के पास वे हादसे का शिकार हो गए। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी निवासी राजेश कुमार मिश्रा के सिर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर वाहन की तलाश कर रही है।

Exit mobile version