Late night accident happened in Sagra of Rewa: रीवा जिले की सगरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात सड़क किनारे खड़े फार्चूनर कार में पीछे से आ रही दूसरी कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग रीवा से अतरैला की ओर जा रहे थे इसी दौरान सगरा थाना से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे खड़ी फार्चूनर कार में पीछे से दूसरी कार जा टकराई। इस सड़क हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लेकिन इस सड़क दुर्घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं थाने में पहुंचे दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया है।