Late Madanlal Srivastava Memorial Interdistrict Women’s Cricket Competition: रीवा. स्व. मदनलाल श्रीवास्तव अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता महिला सीनियर का फाइनल मैच कंबाइंड डिस्ट्रिक एवं मेजबान रीवा के बीच एमपीसीए मैदान में खेला गया। जिसमें रीवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 153 रनों से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी।
रीवा टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। परंतु कंबाइंड डिस्ट्रिक की गेंदबाजों ने मात्र 33 रन बनने तक रीवा के 5 बल्लेबाजों को आउट कर रीवा की टीम को बैकफुट पर ला दिया था। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई सारिका सिंह एवं काजल सिंह ने आज जबरदस्त खेल दिखाया और 6वें विकेट के लिये रिकार्ड 243 रनों की साझेदारी बनाकर अद्भुत प्रदर्शन किया। काजल सिंह ने 113 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 125 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं सारिका सिंह शतक से 5 रन कम अर्थात 95 रन बनाकर नाट आउट रहीं। इन दोनों के कारण रीवा की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 284 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस विशाल लक्ष्य के सामने कंबाइंड डिस्ट्रिक के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की पर वों तेज रन बनाने की जगह विकेट पर टिकने को ज्यादा महत्व दे रहे थे, नतीजन कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम 48वे ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गयी। उनकी ओर से कीर्ति सेन ने सर्वाधिक 33 रन बनाये, भावना वर्मा ने 19 रन बनाये। रीवा के लिये श्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुये पायल काग ने 15 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि प्रियांशी द्विवेदी एवं अर्चिता सिंह बघेल को 2-2 विकेट मिले। इस अवसर पर संभागीय महिला चयनसमिति के सदस्य निशी मिश्रा, धीरेन्द्र शुक्ला व कमलेश शुक्ला सहित उमेश मिश्रा, काकू आदि उपस्थित रहे ।
रीवा को मिली विजेत ट्रॉफी
इसके बाद रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव देवेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में रीवा टीम को स्व. मदनलाल श्रीवास्तव स्मृति विजेता ट्राफी प्रदान की गयी। वहीं काजल सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व दोनों मैचों में कमश: नाबाद 100 रन व नाबाद 95 रन बनाने वाली सारिका सिंह को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।