नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब तेज होने लगी है। राज्य में अपनी सल्तनत कायम करने के लिए राष्ट्रीय दलों के साथ ही क्षेत्रीय दल भी सक्रिय है। इसी बीच राजनैतिक तहलका मचाने वाली खबर आ रही है। जिसमें दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बिहार की राजनीति में एन्ट्री कर दी है। दिव्या को दीघा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिव्या को बनाया उम्मीदवार
बिहार में चुनाव की डेट का ऐलान होने के बाद से बिहार की लोकतांत्रिक राजनीति एक नए अध्याय की ओर बढ़ती नजर आ रही है। इसी बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बॉलीबुड के चर्चित अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत जो कि बिहार के ही रहने वाले थें। अब उनकी बहन दिव्या गौतम ने बिहार की राजनीति में एन्ट्री करते हुए दीघा विधानसभा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार हो गई है और इससे राज्य की राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है।
अन्य के नामों का भी ऐलान
बिहार के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए दिव्या गौतम एक चर्चित चेहरा के रूप में देखा जा रहा है, तो वही पार्टी ने अन्य उम्मीदवारों के नामों का भी चयन करके राज्य की राजनीति में जोरदार तरीके से चुनावी बिगुल फूक दिया है। बिहार में जिस तरह से राजनैतिक पार्टियों की घोषणाएं हो रही है, उससे आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति का खेला देखने को मिलेगा।