Lata Mangeshkar Tribute: भारत की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर, लता मंगेशकर को याद करते हुए 120 बहादुर का टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर में लता मंगेशकर द्वारा गया गीत “ए मेरे वतन के लोगों” बैकग्राउंड में बजता है। लता मंगेशकर के स्वरों को इस तरह से इस्तेमाल किया गया है कि वह भारतीय वीरों के बलिदान की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है, आदर्श को पूरी तरह से भावनात्मक कर देता है। मालूम हो कि लता मंगेशकर ने यह गीत सन 1962 की जंग में शहीद हुए वीरों की याद में ही गया था।

फिल्म के मेकर्स के द्वारा इस गाने का उपयोग करना न सिर्फ लता मंगेशकर के प्रति सम्मान को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखता है कि मेकर्स ने 1962 की जंग की कहानी को ज्यादा से ज्यादा रियल्टी के करीब रखने की कोशिश की है। लता मंगेशकर भारत की शान रही हैं और उनकी जयंती पर इससे बेहतर बात और क्या हो सकती थी कि हम उनके इस गाने को एक नए अवतार में सुनें,जिसने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरो दिया था। लता जी द्वारा गाए देशभक्ति से ओत प्रोत गीत ने न सिर्फ लोगों को शहीदों के बलिदान की याद दिलाई बल्कि उनके हृदयों में अपनी मातृभूमि के प्रति बलिदान के जज़्बे को ऊर्जा दी।
और पढ़े: ऋषभ शेट्टी ने कहा फ़िल्म के सेट पर महसूस होती थी देवों की अद्भुद एनर्जी
भारत के वीर सपूतों का बलिदान, उनके संघर्ष और वीरता को दिखाएगी 120 बहादुर
120 बहादुर फिल्म की कहानी सन 1962 में हुई रिजांग ला की लड़ाई को दिखाती है। इस लड़ाई में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 बहादुरों ने चीन के 3000 सैनिकों से मरते दम तक मुकाबला किया था और उन्हें नाकों चने चबवा दिए थे। इस जंग में इन वीर सिपाहियों का नेतृत्व किया था शैतान सिंह भाटी ने, जिनके किरदार को पर्दे पर फरहान अख्तर जीवंत करने जा रहे हैं।
टीजर में हिमायल की बर्फीली चोटियों पर दुश्मनों से मुक़ाबला करते सैनिकों का संघर्ष,उनकी एकता और हर परिस्थिति में अपनी मातृभूमि के लिए खड़े रहने के जज्बे को दिखाया गया है।टीजर में लता मंगेशकर जी का गाना इन वीरों की शौर्यगाथा को अमर कर देता है।
फ़िल्म 2025 के अंत तक होगी रिलीज़
फिल्म का निर्माण फरहान अख़्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है।इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई ने किया है। 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फ़िल्म के टीजर ने बहुत चर्चा बटोर ली है और दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। अपने वीर बहादुरों की कहानी देखने के लिए फैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।