Site icon SHABD SANCHI

MP के मुख्यमंत्री के ससुर का रीवा में हुआ अंतिम संस्कार, कई हस्तियां पहुंचीं श्रद्धांजलि देने

Last rites of MP Chief Minister's father-in-law took place in Rewa

Last rites of MP Chief Minister's father-in-law took place in Rewa

Last rites of MP Chief Minister’s father-in-law took place in Rewa: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रह्मादीन यादव का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बुधवार को रीवा में उनका अंतिम संस्कार बंदरिया घाट, मुक्ति धाम में किया गया। उनके बड़े बेटे ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सीएम के बेटे अभिमन्यु और वैभव, उनकी बुआ कलावती यादव सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।

बतादें कि ब्रह्मादीन यादव का मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। 27 जून को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सांस और पेट संबंधी बीमारी के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती किया गया था। 28 जून को सीएम की पत्नी सीमा यादव अपनी बेटी के साथ उन्हें देखने पहुंची थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव इस समय सात दिवसीय दुबई और स्पेन यात्रा पर हैं। निधन के समय वे दुबई से स्पेन रवाना हो चुके थे, जिसके चलते वे रीवा नहीं पहुंच सके। ब्रह्मादीन यादव शुरू से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। विद्यार्थी जीवन में उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम ब्रह्मानंद से बदलकर ब्रह्मादीन रख लिया। मुंबई में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे उत्तर प्रदेश लौटे और फिर रीवा में शासकीय स्कूल में शिक्षक बने। 1987 में वे प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Exit mobile version